Muzaffarpur News: मुख्यमंत्री कन्या उत्थान याेजना में अप्लाई करने वाली छात्राओं की बढ़ी मुश्किलें, विवि का लगा रहीं चक्कर
Muzaffarpur News: मुख्यमंत्री कन्या उत्थान याेजना के नए पाेर्टल बंद हो जाने से जिले की छात्राओं की परेशानी बढ़ गई हैं. इस वजह से परेशान हाेकर छात्राएं विश्वविद्यालय का चक्कर लगा रही हैं. विभाग की ओर से 31 जनवरी तक ही पाेर्टल खाेला गया था. पूरी खबर पढ़ें…
By Aniket Kumar | February 4, 2025 9:58 PM
Muzaffarpur News: मुख्यमंत्री कन्या उत्थान याेजना के नये पाेर्टल पर अब भी सैकड़ाें छात्राओं का रिजल्ट पेंडिंग हाेने या अन्य कारणाें से डाटा अपलोड नहीं हाे सका है. जिस वजह से परेशान हाेकर छात्राएं विश्वविद्यालय का चक्कर लगा रही हैं. जिन छात्राओं का रिजल्ट पेंडिंग है, पोर्टल बंद होने से उनकी चिंता बढ़ गयी है. मंगलवार काे कई छात्राएं विश्वविद्यालय पहुंची थीं. दरअसल, विभाग की ओर से 31 जनवरी तक ही पाेर्टल खाेला गया था.
1.38 लाख छात्राओं का डाटा नए पोर्टल पर हुआ अपलोड
मामले में अधिकारियाें का कहना है कि कई विश्वविद्यालयाें से समय बढ़ाने का अनुराेध उच्च शिक्षा निदेशालय काे भेजा गया है, लेकिन अब तक काेई आदेश नहीं आया है. वहीं अब तक के रिकॉर्ड के तहत बीआरए बिहार विश्वविद्यालय से 4 सत्र में स्नातक उत्तीर्ण 1.38 लाख छात्राओं का मुख्यमंत्री कन्या उत्थान याेजना के नये पाेर्टल पर डाटा अपलाेड कर दिया गया है. जिसमें सत्र 2018-21 से 2021-24 तक की छात्राओं का डाटा अपलाेड हुआ है. करीब सालभर बाद दिसंबर में पाेर्टल खाेला गया. उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से कहा गया था कि नवंबर 2024 तक विश्वविद्यालय की ओर से जारी रिजल्ट के आधार पर उत्तीर्ण छात्राओं का नाम पाेर्टल पर अपलाेड करें.
बीआरएबीयू में सत्र 2018-21, 2019-22 व 2020-23 का रिजल्ट ही इस अवधि में जारी हुआ था. इसके बाद समय बढ़ाकर 31 जनवरी तक किया गया. सत्र 2021-24 का रिजल्ट दिसंबर में जारी हाे गया, लेकिन मार्कशीट का सीरियल नंबर नहीं हाेने के कारण पाेर्टल पर डाटा अपलाेड करने में तकनीकी दिक्कत आ रही थी. हालांकि विश्वविद्यालय स्तर पर इस समस्या का भी हल निकाला गया.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.