Muzaffarpur News: ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के टॉफी राय के घर के पास ब्रह्मस्थान के निकट शुक्रवार की देर शाम शातिर अपराधी शशांक राज उर्फ जॉनसन को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से पुलिस ने पिस्टल भी बरामद किया है. वह ब्रह्मपुरा थाना के कृष्णा टोली का रहने वाला है. हाल में ही जेल से जमानत पर बाहर आया था. अक्तूबर माह में ही पुलिस ने उसे जेल भेजा था. बताया जाता है कि देर शाम वह अपने गिरोह के चार और शातिरों के साथ बड़ी वारदात को अंजाम देने की नीयत से जा रहा था. इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी कर उसे दबोच लिया. हालांकि उसके चार साथी भागने में सफल रहे. पकड़े जाने पर जॉनसन से पुलिस ने पूछताछ की. वह नशे में धुत था. सूचना मिलने पर देर रात नगर डीएसपी दो विनीता सिन्हा ब्रह्मपुरा थाने पहुंच कर उससे पूछताछ की. उसने फरार चार साथियों के नाम भी पुलिस को बताये हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें