Muzaffarpur News: डीएसपी ने स्टेशन रोड पर चलाया जांच अभियान, ली गई तलाशी

Muzaffarpur News: छठ को लेकर दूसरे राज्यों से बिहार आ रहे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर स्टेशन रोड पर डीएसपी ने विशेष जांच अभियान चलाया, जिसमें कई ऑटो चालकों और कार ड्राइवरों के आधार कार्ड तक चेक किये गए।

By Aniket Kumar | November 4, 2024 8:19 AM
feature

Muzaffarpur News: छठ पर्व को लेकर दूसरे प्रदेश से बड़ी संख्या में लोग दूसरे राज्यों से आ रहे हैं. जंक्शन व इमलीचट्टी बस स्टैंड के बाहर उनको नशाखुरानी गिरोह के शातिर अपने जाल में ट्रैप ना कर लें, इसको लेकर रविवार की शाम स्टेशन रोड में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. नगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वन डीएसपी सीमा देवी व नगर थानेदार इंस्पेक्टर शरत कुमार के नेतृत्व में करीब 30 से अधिक पुलिसकर्मियों ने एक एक कर सैकड़ों ऑटो व चार पहिया वाहनों की चेकिंग की. इस दौरान स्टेशन रोड से गुजरने वाले ट्रिपल लोडिंग बाइक सवार युवकों का चालान काटा गया. साथ ही उनको चेतावनी भी दी गयी.

ऑटो व कार चालकों का आधार कार्ड हुआ चेक

डीएसपी ने ऑटो व कार चालक का आधार कार्ड देखा. साथ ही उसमें बैठे यात्री जो संदिग्ध दिख रहे थे. उनके भी पहचान पत्र की जांच की गयी. इमलीचट्टी बस स्टैंड के बाहर भी पुलिस टीम ने सर्च अभियान चलाया है. दुकानदारों को भी पुलिस की ओर से बताया गया है कि अगर आपको कोई संदिग्ध नजर आ रहा है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी. इधर, छठ पर्व की खरीदारी को लेकर बाजार में लोगों की हुजूम उमड़ रही है. रविवार की शाम मोतीझील व कल्याणी इलाके में जाम फंसने के बाद डीएसपी सीमा देवी व थानेदार इंस्पेक्टर शरत कुमार खुद सड़क पर उतरकर जाम को हटाने में जुटे रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version