Muzaffarpur News: शिक्षा विभाग ने सभी BEO को दिया सख्त निर्देश, मीटिंग में इस डाटा के साथ हों शामिल

Muzaffarpur News: जिला शिक्षा विभाग ने सभी प्रखंडों के बीईओ को मंगलवार और शुक्रवार को होने वाली मीटिंग में शामिल होने का सख्त निर्देश दिया है. साथ ही स्कूल से जुड़ी कुछ जरूरी डाटा साथ लेकर आने की बात भी कही है. जानिए क्या है पूरी खबर…

By Aniket Kumar | January 21, 2025 11:18 AM
feature

Muzaffarpur News: जिला शिक्षा कार्यालय ने सभी बीईओ को अपने कार्य क्षेत्र की ठोस जानकारी इकट्ठा रखने और नियमित रूप से डेटा अपडेट करने का निर्देश दिया है. शिक्षा विभाग की तरफ से यह कदम इस बात को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है कि हर बीईओ विभागीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पूरी तैयारी के साथ शामिल हों और अपने कार्यक्षेत्र से संबंधित सटीक जानकारी मीटिंग में प्रस्तुत कर सकें.

शिक्षकों के पास नहीं होता है सटीक डाटा

सभी बीईओ यानी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को जिला शिक्षा विभाग की तरफ से यह निर्देशित किया गया है कि वे मंगलवार और शुक्रवार को आयोजित होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हिस्सा लेने से पहले अपने कार्य क्षेत्र की पूरी जानकारी तैयार रखें. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने इस बात पर जोर दिया कि कई प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हिस्सा नहीं लेते हैं और जो भाग लेते हैं, उनके पास अपने क्षेत्र से जुड़े सटीक प्रतिवेदन और डेटा की कमी होती है.

मध्याह्न भोजन का भी रखना होगा डाटा

मंगलवार और शुक्रवार को आयोजित होने वाली मीटिंग में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को स्कूलों में बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति का प्रतिदिन का डेटा प्रस्तुत करना होगा. साथ ही उन्हें यह भी जानकारी देनी होगी कि मध्याह्न भोजन में प्रतिदिन कितने बच्चे शामिल हो रहे हैं और इसकी व्यवस्था की स्थिति क्या है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बैठकों में नियमित रूप से शामिल होने के निर्देश

जिला शिक्षा विभाग की तरफ से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को सटीक डेटा के साथ विभागीय बैठकों में नियमित रूप से शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं. विभाग की तरफ से लिया गया यह कदम शिक्षा क्षेत्र में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए अहम है, जिससे बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति और मध्याह्न भोजन जैसी महत्वपूर्ण विषयों की निगरानी सही तरीके से हो सकेगी.

ALSO READ: Bihar News: इस बड़े रेलवे स्टेशन का बदल जाएगा नाम! सांसद ने रेलवे की बैठक में रखी मांग

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version