Muzaffarpur News: 60 हजार से अधिक उपभोक्ताओं की काटी बिजली, कुछ के मीटर तक उखाड़े गए

Muzaffarpur News: वित्तीय वर्ष समाप्त होने में करीब दो महीने शेष बचे हैं. ऐसे में राजस्व वसूली को लेकर बिजली कंपनी की टीम लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर उपभोक्ताओं के घर पर जा रही है. ग्रामीण इलाकों में करीब 60 हजार से अधिक ऐसे उपभोक्ता हैं जिनकी बिजली काट दी गई है.

By Aniket Kumar | January 24, 2025 11:53 AM
an image

Muzaffarpur News: बिजली विभाग उन उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त हो गई है, जो नियमित तौर पर मीटर रिचार्ज नहीं करा रहे हैं साथ ही जिनके यहां बकाया है. वित्तीय वर्ष समाप्त होने में करीब दो महीने शेष बचे हैं. ऐसे में राजस्व वसूली को लेकर बिजली कंपनी की टीम लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर उपभोक्ताओं के घर पर जा रही है. ग्रामीण इलाकों में करीब 60 हजार से अधिक ऐसे उपभोक्ता हैं जिनकी बिजली कटी हुई है और इनके ऊपर करोड़ों रुपये का बिजली बिल का बकाया है. इन 60 हजार में से करीब 6 हजार से अधिक उपभोक्ताओं की बिजली बिल जमा करने के कहने के बाद भी जमा नहीं करने पर परमानेंट काट दी गयी. बकाया नहीं जमा करने वाले ऐसे कई उपभोक्ताओं का मीटर तक उखाड़ा लिया गया है. 

इनके घर जा रही इंजीनियर की टीम

50 हजार रुपये से अधिक के बिजली बिल बकाया वाले उपभोक्ता के घर कार्यपालक अभियंता अपनी टीम के साथ जा रहे हैं. पूर्वी डिवीजन में अब तक 371 उपभोक्ता 50 हजार से अधिक बकाया वाले थे, जिनकी बिजली काटी गयी तो इसमें से 50 प्रतिशत से अधिक ने अपना बिल जमा कर दिया. बुधवार को पूर्वी डिवीजन के कार्यपालक अभियंता श्रवण ठाकुर एक दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं के घर पहुंचे. 

मुजफ्फरपुर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुराना बिल दिया नहीं, ले लिया नया कनेक्शन 

जानकारी के अनुसार, एक उपभोक्ता ने अपना पुराना बिल चुकता किये बगैर दूसरा कनेक्शन ले लिया था. वह मानने को तैयार नहीं थे, जब उनके घर के बिजली काटने के लिए लाइनमैन की टीम मीटर के पास पहुंची तो उपभोक्ता ने फौरन गलती मानते हुए बिजली बिल का भुगतान किया. बकायेदार के घर कनीय व सहायक अभियंताओं की टीम भी जा रही है.

ALSO READ: Muzaffarpur News: 9 साल की बच्ची बीते 7 साल से खा रही थी सिर का बाल, सीटी स्कैन हुआ तो उड़े होश

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version