Muzaffarpur News: ईपीएफओ के अभिषेक अवस्थी ने बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में 1251 क्लेम का निपटारा
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के EPFO रीजनल ऑफिस के कर्मचारी अभिषेक वर्धन को एक दिन में 1251 दावों का निपटारा करने के बदले सम्मानित किया गया है. अभिषेक ने नया रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड जम्मू कश्मीर ऑफिस के नाम था. पढे़ं पूरी खबर…
By Aniket Kumar | March 23, 2025 3:18 PM
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर स्थित कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) रीजनल ऑफिस क्लेम निपटारे के मामले में हमेशा से आगे रहा है. इस बार भी सामाजिक सुरक्षा सहायक अभिषेक वर्धन अवस्थी ने नया रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने 1251 दावों का निपटारा एक दिन में किया है. इसी संगठन के जम्मू कश्मीर ऑफिस में सामाजिक सुरक्षा सहायक की तरफ से पहले 1124 दावों के निपटारे का रिकॉर्ड था, जिसे मुजफ्फरपुर के सहायक ने पीछे छोड़ते हुए नया रिकार्ड बनाया है. इससे पहले भी अंचल स्तर पर नये रिकॉर्ड के लिए उन्हें अवार्ड मिल चुका है.
बता दें, अभिषेक की इस उपलब्धि पर बिहार-झारखंड और पटना के अपर केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त संजय कुमार व क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त मनीष कुमार ने बधाई दी और उन्हें सम्मानित किया है. इसके अलावा देश के अन्य कार्यालय से बधाई मिल रही है.
क्या है EPFO?
ईपीएफओ (EPFO) यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की बात करें तो इसका मुख्य उद्देश्य भारतीय कर्मचारियों के लिए एक सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करना है. यह एक सरकारी संगठन है, जो कर्मचारियों के PF और पेंशन के मुद्दों पर काम करता है. इसके तहत कर्मचारियों और कंपनी दोनों नियमित रूप से राशि जमा करते हैं. यह संगठन इस राशि का प्रबंधन करता है.
ये हैं ईपीएफओ के उद्देश्य
ईपीएफओ का मुख्य उद्देश्य रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों को फाइनेंशिय सिक्योरिटी प्रदान करना है. साथ ही कर्मचारियों को ईपीएफओ की तरफ से बीमा और पेंशन जैसे अन्य लाभ भी मिलते हैं. यह संगठन भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय के अधीन आता है.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.