Muzaffarpur News: छात्राओं के बीच जमकर चले लात-घूसे, तू-तू मैं-मैं से शुरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुंचा
Muzaffarpur News: जिले के बालूघाट रोड में दो गुट की छात्राओं के बीच जमकर लात घूसे चले. स्कूल में छूट्टी के बाद विवाद तू-तू मैं-मैं से शुरू हुआ. इसके बाद मामला गाली गलौज और लात घूसे तक पहुंच गया. लोगों के बीच बॉयफ्रेंड को लेकर मारपीट की चर्चा है.
By Aniket Kumar | December 28, 2024 1:35 PM
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में बीच सड़क छात्राओं के बीच मारपीट का एक और मामला सामने आया है. सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बालूघाट रोड नंबर दो में छात्राओं के दो गुटों में शुक्रवार शाम भिड़ंत हो गई. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर लात-घूंसे चले. कुछ देर बाद परिवार की महिलाएं भी आमने- सामने हो गयीं. उनमें भी जमकर मारपीट हुई. बीच सड़क पर हो रही मारपीट का वीडियो मोहल्ले के ही किसी व्यक्ति ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. इसको लेकर अब शहर में तरह- तरह की चर्चाएं हो रही हैं. कोई ब्वॉयफ्रेंड को लेकर विवाद बता रहा है, तो कोई क्लासरूम में हुए विवाद के बाद भिड़ंत होने की जानकारी दे रहा है.
लोगों ने डांट फटकार लगा कर हटाया
जानकारी के अनुसार, जिले के बनारस बैंक चौक स्थित एक चर्चित सरकारी स्कूल की ये छात्राएं हैं. मारपीट करने में एक गुट सरकारी हाई स्कूल और दूसरी मिडिल स्कूल के गुट की छात्राएं हैं. छात्राओं के दोनों गुटों में से एक जंगली माई स्थान और दूसरा अखाड़ाघाट बांध रोड की रहने वाली लड़कियां हैं. स्कूल की छुट्टी होने के बाद तू-तू मैं-मैं से शुरू हुआ विवाद गाली-गलौज तक पहुंच गया. इस दौरान दोनों तरफ से आधा दर्जन छात्राएं आ गयीं. पहली बार बनारस बैंक चौक पर उनके बीच में नोकझोंक व हाथापाई शुरू हुई. हालांकि स्थानीय लोगों ने डांट-फटकार लगाकर उनलोगों को वहां से हटा दिया.
वहां से हटने के बाद वे वापस नाला रोड में भिड़ गयीं. वहां भी कहासुनी हुई. इसके बाद बालूघाट रोड नंबर दो में जाते-जाते दोनों गुटों ने आपा खो दिया और जमकर मारपीट शुरू कर दी. बीच बचाव करने आयी एक छात्रा की मां और उसके भाई ने दूसरे गुट की छात्राओं से मारपीट की. इसमें कई छात्राओं को हल्की चोटें भी लगी हैं. पास में दवा दुकान से उनका इलाज कराया गया. स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप कर दोनों गुटों की छात्राओं को समझाया. सिकंदरपुर थानेदार रमन कुमार ने बताया कि ऐसी शिकायत नहीं मिली है.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.