Muzaffarpur News: डीहजीवर पंचायत की मुखिया नूरजहां खातून के ससुर मो. कलाम को गोली मारने की घटना में उनके पुत्र मो. शौकत के बयान पर एक नामजद और छह अज्ञात पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, जबकि एक की पहचान मोबाइल कॉल के आधार पर की गयी। इस मामले में पुलिस ने दो को हिरासत में भी लिया है. चौथे दिन दर्ज हुई इस एफआइआर में दोनो चिन्हित आरोपितों में एक शहर और एक हथौड़ी इलाके का बताया जा रहा है. प्राथमिकी में कहा कि साजिश के बहत शूटर को बुलवाकर पिता पर गोली चलवायी गयी है. शौकत ने एक युवक की पहचान मौके पर ही कर ली थी. इस संबंध में हथौड़ी थानाध्यक्ष मोहम्मद आलम ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम मामले के मुख्य आरोपित का नाम गुप्त रखा गया है. अज्ञात अपराधियों में एक की पहचान मोबाइल कॉल के आधार पर की गयी है. चिह्नित आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छह अज्ञात आरोपितों की पहचान के लिए वैज्ञानिक तरीके से सर्विलांस सेल प्रयास कर रही है. जल्द ही मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें