Muzaffarpur News: दिवाली से पूर्व जिला अग्निशमन विभाग को हाइटेक बनाया जा रहा है. 21 फायर मैन व वुमेन को मुख्यालय से मोबाइल फोन दिया गया है. वहीं, अधिकारियों के लिए दो टैब दिये गये हैं. चंदवारा स्थित फायर स्टेशन में कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है. यहां एलइडी स्क्रीन पर फायर ब्रिगेड की टीम जिले में कहीं भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाएगी इसकी मॉनीटरिंग की जायेगी. जिला अग्निशमन विभाग को हाल के दिनों में धुएं के बीच में आग बुझाने के लिए फायरमैन को ब्रीदिंग ऑपरेटर की आठ मशीनें दी गयी हैं. इसके साथ ऑक्सीजन का एक सिलिंडर भी दिया गया है, ताकि धुंआ में फंसने के बाद फायर मैन को ऑक्सीजन की कमी नहीं हो. इसके अलावा दस प्रोसेसिंग सूट दिया गया है. इसको फायर सूट भी कहा जाता है, जवान इसको पहने कर आग के बीच में जाकर उसको बुझायेंगे. इसके अलावा लाइटिंग टावर भी मिला है. यह 20 फीट की ऊंचाई तक लाइट पहुंचाई जायेगी. फायर ब्रिगेड की टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के दौरान अगर
संबंधित खबर
और खबरें

