Muzaffarpur News: आपसी विवाद में फायरिंग, एक को लगी गोली, गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती
Muzaffarpur News: आपसी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने गोली चला दी. हमले में एक को सीने में गोली लगी है. जानिए क्या है पूरी घटना?
By Aniket Kumar | December 3, 2024 1:37 PM
Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर में आपसी विवाद में गोलीबारी की घटना सामने आई है. 12 धुर जमीन के लिए दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी. हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. पूरी घटना मुजफ्फरपुर के मोतीपुर की है. दरअसल, दो पक्षों में जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. मंगलवार की सुबह फिर से विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष गोली लेकर मौके पर पहुंचा और फायरिंग शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार, हमले में एक को गोली लगी है. फिलहाल जख्मी को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सीने में मारी गोली
दरअसल, मंगलवार की सुबह मोतीपुर के पुरानी बाजार पर बिट्टू कुमार अपने कुछ परिजनों के साथ विवादित जमीन पर पहुंचा. इस दौरान उसके चाचा कृष्ण राय भी मौके पर पहुंचे और विवाद होना शुरू हो गया. इसी बीच बिट्टू ने गोली चला दी. फायरिंग में एक गोली कृष्ण कुमार के दांए सीने में लगी. गोली लगने से कृष्ण राय घायल हो गया. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने भतीजे की जमकर पिटाई की. साथ ही हथियार छीनकर पुलिस को सौंप दिया. घायल व्यक्ति की पहचान कृष्ण राय के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मोतीपुर थाना की पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के अस्पताल भेजा. पुलिस ने हथियार को जब्त कर लिया है। साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.
गोली से घायल हुए व्यक्ति के भाई मिश्री लाल राय ने बताया कि सुबह में जमीन को लेकर पाटीदार से विवाद हुआ है. 7 महीने पहले से 12 धुर जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. जमीन का पेपर हमलोगों के पास है. समाज के लोग भी पंचायती में बोले थे जमीन छोड़ देने को लेकिन वे लोग मानने को तैयार नहीं हो रहा था. आज सुबह में तीन बाइक और ट्रैकर के साथ 6 लोग आकर जमीन पर कब्जा करने लगा. मेरे भाई कृष्ण राय मना करने गए तो विवाद करने लगा. इस दौरान दो गोली चला दिया. जिसमें कृष्ण राय को एक गोली लगी है.
एसपी का बयान
मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को मिली है. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.