Muzaffarpur News: झाड़ू लोड कंटेनर से 1.25 करोड़ का गांजा जब्त, गुवाहाटी से गोपालगंज ले जा रहा था खेप
Muzaffarpur News: जिले में डीआरआइ की टीम ने टोल प्लाजा पर नाकाबंदी करते हुए एक कंटेनर से 580 किलो गांजा बरामद किया है. गांजे की कीमत 1.25 करोड़ रुपए बताई जा रही है. मौके से एक तस्कर भी गिरफ्तार हुआ है. पढ़ें पूरी खबर…
By Aniket Kumar | February 10, 2025 8:11 PM
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर डीआरआइ की टीम ने मैठी टोल प्लाजा के पास छापेमारी करते हुए राजस्थान नंबर की कंटेनर से 580 किलो गांजा जब्त किया गया है. जब्त गांजे की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सवा करोड़ बताई जा रही है. बता दें, तस्कर ने पुलिस और डीआरआइ को चकमा देने के लिए कंटेनर में विशेष तहखाना बना रखा था. आगे से झाड़ू लोड करके साइड से तहखाना के अंदर गांजा का पैकेट छिपा कर रखा था. छापेमारी के दौरान मौके से एक तस्कर को भी दबोचा गया है. उसकी पहचान गोपालगंज जिला के मो. अब्दुल के रूप में की गई है. डीआरआइ की टीम उससे पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. यह गांजा की खेप गुवाहाटी से तस्करी करके बिहार के गोपालगंज जा रही थी.
मैठी टोल प्लाजा पर की नाकेबंदी
जानकारी के अनुसार, डीआरआइ को गुप्त सूचना मिली थी कि राजस्थान नंबर की कंटेनर से तस्करी करके गांजा की खेप लायी जा रही है. सूचना के बाद डीआरआइ की टीम ने रविवार की शाम मैठी टोल प्लाजा के पास नाकेबंदी की. इस बीच दरभंगा की ओर से कंटेनर आती हुई दिखाई दी. संदेह के आधार पर डीआरआइ ने कंटेनर को रुकवाया. उसकी तलाशी शुरू की तो उसमें पीछे स झाड़ू लोड था. फिर बगल से देखा तो चालक के चेंबर के पीछे एक विशेष तहखाना बना हुआ दिखाई दिया. फिर, उसके अंदर जाकर देखा तो गांजा का पैकेट रखा हुआ था. कंटेनर से कुल 580 किलो गांजा बरामद हुआ है.
डीआरआइ की टीम मादक पदार्थ तस्करी के लोकल कनेक्शन को खंगाल रही है. सिवान के तस्कर की गिरफ्तारी के बाद डीआरआइ उसके मोबाइल का कॉल डिटेल्स, सीडीआर व चैटिंग को खंगाल रही है. वहीं, गोपालगंज के किस तस्कर ने गांजा की खेप मंगवायी थी उसके पूरे सिंडिकेट के बारे जानकारी जुटा रही है. गिरफ्तार तस्कर मो. अब्दुल से पूछताछ करने के बाद डीआरआइ ने सोमवार की शाम उसको कोर्ट में प्रस्तुत किया. जहां से आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.