Muzaffarpur News: जिन व्यक्तियों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया है. वह अपनी नजदीकी उचित मूल्य की दुकान या वसुधा केंद्र पर जा कर या ई-केवाईसी पीडीएस एचपी (एंडरॉयड मोबाइल एप्लिकेशन) के द्वारा ई-केवाईसी की प्रक्रिया 31 दिसम्बर, 2024 से पहले करवा लें. यदि कोई अपना आधार नंबर 31 दिसंबर तक राशन कार्ड से नहीं जोड़ता है तो उनके राशन कार्ड को अस्थाई रूप से बंद कर दिया जायेगा. आधार उपलब्ध करवाने के बाद ही राशन कार्ड को फिर से शुरू किया जायेगा. एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर कहा है कि ई- केवाइसी कराना आवश्यक है. कहा है कि आधार कार्ड बनवाना राशन कार्डधारी की जिम्मेदारी है. किसी तरह की समस्या होने पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से संपर्क किया जा सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें