Muzaffarpur News: नदी किनारे झाड़ियों में मिला बच्ची का शव, पहचान में जुटी पुलिस
Muzaffarpur News: मनियारी थानाक्षेत्र के सोनवर्षा में नदी किनारे झाड़ियों में एक बच्ची का शव मिला है। शव की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
By Aniket Kumar | October 13, 2024 10:36 AM
Muzaffarpur News: जिले के मनियारी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां नदी किनारे झाड़ियों में एक मासूम बच्ची का शव मिला है। मामले की जानकारी आसपास के लोगों को हुई थी मौके पर भीड़ जुट गई। मामले की सूचना मनियारी थाना को दी गई। मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। हालांकि, शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस जांच में जुटी है।
झाड़ियों में पड़ा था शव
मामले को लेकर स्थानिय लोगों ने बताया कि मुजफ्फरपुर के मनियारी थानाक्षेत्र के सोनवर्षा कदाने नदी के किनारे बीते दिन यानी शनिवार को लोगों की नजर नदी के किनारे झाड़ियों में पड़ी एक बच्ची के शव पर पड़ी। इसके बाद इसकी सूचना पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। इसके बाद ग्रामिणों ने मामले की जानकारी स्थानिय पुलिस को दी। सूचना के बाद मनियारी थाना प्रभारी देवव्रत कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। फिलहाल लोगों द्वारा शव को बाहर से लाकर यहां रख देने की आशंका जताई जा रही है।
थाना प्रभारी का बयान
मामले को लेकर मनियारी थाना प्रभारी देवव्रत कुमार ने बताया कि स्थानिय लोगों ने शनिवार सुबह सूचना दी कि सोनवर्षा कदाने नदी के किनारे झाड़ियों में एक बच्ची का शव पड़ा मिला है। जिसके बाद तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाल कर जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है।
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.