Muzaffarpur News: सोमवार को भी बंद रहेगी गोबरसही गुमटी, घर से बाहर निकलने से पहले पढ़ें ये खबर
Muzaffarpur News: रेल ट्रैक मेंटेनेंस को लेकर बीते कई दिनों से गोबरसही गुमटी बंद है. इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. कई ट्रेनें देर से पहुंची. सोमवार को भी गुमटी बंद रहने वाला है.
By Aniket Kumar | December 2, 2024 12:35 PM
Muzaffarpur News: रेल ट्रैक मेंटेनेंस को लेकर रविवार को गोबरसही गुमटी ब्लॉक होने के कारण आधा दर्जन से अधिक ट्रेन फंस गयी. गाड़ियों को नियंत्रित कर के चलाया गया. दोपहर के 2.20 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक गुमटी के बंद होने से रोड आवागमन भी पूरी तरह से बंद रहा. ऐसे में दरभंगा से नयी दिल्ली जाने वाली गाड़ी संख्या-02569 क्लोन स्पेशल शाम के 5 बजे मुजफ्फरपुर पहुंची, वहीं गाड़ी संख्या – 02570 नयी दिल्ली- दरभंगा हाजीपुर से रामदयालु नगर तक नियंत्रित हो कर चली. इसके साथ ही जयनगर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस भी प्रभावित हुई.
बीबीगंज से रामदयालुनगर तक लगा जाम
इधर गुमटी के बंद होने से पैदल चलने वालों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. गुमटी बंद होने के बाद भी कई साइकिल सवार किनारे से हो कर निकलते रहे. दूसरी ओर गुमटी के बंद होने से भगवानपुर फ्लाई ओवर के साथ मझौलिया व खबड़ा गुमटी पर जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. सोमवार को भी दोपहर से शाम तक करीब चार घंटा गोबरसही गुमटी बंद रहेगा. वही देर शाम से देर रात तक बीबीगंज से रामदयालुनगर तक भीषण जाम फंस गया. जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सदर पुलिस को जाम हटाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
इधर जिले में रविवार को मौसम का मिला जुला रूप देखने को मिला है. सुबह कई जगहों पर कोहरा छाया रहा. वहीं 10 बजते ही अच्छी धूप खिली, जिससे लोगों को काफी राहत हुई. रविवार को दिन में अधिकतम तापमान की बात करें तो 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं आज रात के न्यूनतम पारे में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, आज यानी सोमवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिन में अच्छी धूप खिलेगी, जिससे लोगों को राहत मिलने की संभावना है. वहीं सुबह-शाम कोहरा छाया रहेगा.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.