ग्रामीणों को ये शादी मंजूर नहीं
विरोध कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि दो अलग-अलग समुदायों के जोड़े की शादी हमें मंजूर नहीं है. दोनों को अलग किया जाए नहीं तो लड़के के घरवालों का सामाजिक बहिष्कार किया जाए. विरोध के बाद दोनों गांव से फरार हो गए. लड़का मुजफ्फरपुर के हत्था थानाक्षेत्र का रहने वाला है. वहीं लड़की समस्तीपुर की रहने वाली है. दोनों की उम्र 18 साल से कम है.
लड़के की भाभी का बयान
लड़के की भाभी उर्मिला देवी ने कहा, ‘लड़की का हमारे गांव में ननिहाल है. वो अक्सर यहां आती-जाती रहती थी. इसी बीच मेरे देवर का उससे अफेयर हो गया और करीब एक महीने पहले दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली. जब मेरा देवर लड़की को लेकर गांव आया तब गांव के लोगों को इसकी जानकारी हुई तो वे इस शादी का विरोध करने लगे. लेकिन, प्रेमी जोड़े एक दूसरे से अलग होने को तैयार नहीं थे. जब सामाजिक बहिष्कार की बात आई तो दोनों बिन बताए घर से फरार हो गए.’
पड़ोसी ने क्या कहा?
नाबालिग लड़के के पड़ोसी गाजी शाहनवाज ने बताया, ‘मेरे गांव के एक लड़के ने बगल के सिमरी गांव की लड़की से शादी की और उसे घर ले आया. दोनों नाबालिग हैं. लड़की मुस्लिम समुदाय की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि लड़की के मां-बाप नहीं हैं. वह अपने नाना-नानी के साथ रहती है. जब गांव के लोगों ने इसका विरोध किया तो दोनों चुपके से घर छोड़कर फरार हो गए. इस मामले में हत्था थाना ओपी प्रभारी से बात की गई तो उनका कहना था कि मामले की जानकारी उन्हें नहीं है. मामला संज्ञान में आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.’
ALSO READ: हाय रे आशिक मिजाज शिक्षक! छात्रा को GF बनाने का दिया खुला ऑफर, बोले गुरुदक्षिणा में एकलव्य ने अंगूठा दिया तुम…