Muzaffarpur News: जंक्शन पर एस्केलेटर-लिफ्ट हटाए जाने से यात्रियों को हो रही परेशानी, दिव्यांगों के लिए प्लेटफॉर्म तक पहुंचना मुश्किल
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के चक्कर चौक जंक्शन के दक्षिणी द्वार की ओर से यात्रियों को प्लेटफॉर्म संख्या-1 व 2 पर पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
By Anshuman Parashar | December 18, 2024 10:59 PM
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के चक्कर चौक जंक्शन के दक्षिणी द्वार की ओर से यात्रियों को प्लेटफॉर्म संख्या-1 व 2 पर पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लगेज के साथ रैंप और सीढ़ी से पहुंचने में यात्री हांफ रहे है. सबसे अधिक परेशानी बुजुर्ग और बच्चों को हो रही है. जबकि एस्केलेटर (स्वचालित सीढ़ी) व लिफ्ट हटाये जाने के बाद धूल फांक रही है.
पुनर्विकास को लेकर एस्केलेटर को हटा दिया
जंक्शन पुनर्विकास योजना के तहत छह माह पहले जंक्शन के दक्षिणी द्वार के पास लगे एस्केलेटर के साथ लिफ्ट को हटा दिया गया था. उस जगह पर तोड़फोड़ के बाद निर्माण कार्य जारी है. वहीं दूसरी ओर नये बुकिंग भवन का भी उद्घाटन हो गया. लेकिन अभी तक एस्केलेटर लगाने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
दक्षिणी द्वार के पास एस्केलेटर और लिफ्ट की सुविधा शुरू हो जाने से आम यात्रियों के साथ ही बुजुर्गों और दिव्यांगों को काफी राहत मिलेगी. प्लेटफार्म बदलने में सबसे ज्यादा दिक्कत बुजुर्गों और दिव्यांगों को होती है. लोगों को भी पैदल पुल की सीढियां चढ़ने से राहत मिल जाएगी. व्हील चेयर वाले यात्री को भी लिफ्ट के जरिए आसानी से प्लेटफार्म ले जाया जा सकेगा. भारी बैग लेकर जाने वाले यात्रियों को भी काफी सुविधा होगी.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.