Muzaffarpur News: रिश्वत लेने के आरोप में राजस्व कर्मचारी सस्पेंड, ऑडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई
Muzaffarpur News: कटरा अंचल के राजस्व कर्मचारी को रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित किया गया है. वायरल ऑडियो के आधार पर जांच के बाद यह कार्रवाई की गई. जिलाधिकारी ने पारदर्शिता सुनिश्चित करने और भूमि कार्यों के निष्पादन में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. पढे़ं पूरी खबर…
By Aniket Kumar | May 20, 2025 1:52 PM
Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर के डीएम ने रिश्वत मांगने के आरोप में एक राजस्व कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया है. दरअसल, कटरा अंचल में पोस्टेड राजस्व कर्मचारी रंजीत कुमार को परिमार्जन काम के लिए रिश्वत मांगने के आरोप में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने निलंबित कर दिया है. यह कार्रवाई एक वायरल ऑडियो के आधार पर की गई जिसमें कर्मचारी आवेदक से सात हजार रुपये घूस मांगते सुना गया. मामले के सार्वजनिक होते ही जिलाधिकारी ने एसडीओ पूर्वी अमित कुमार को जांच का आदेश दिया. जांच में आरोप की पुष्टि होने पर संबंधित रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी गई जिसके बाद सख्त कदम उठाया गया.
विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू
राजस्व कर्मचारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. अंचलाधिकारी कटरा को ‘प्रपत्र क’ के तहत कार्रवाई संचालित कर डीसीएलआर के माध्यम से प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया है. जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि सरकारी कार्यों में पारदर्शिता, ईमानदारी और जवाबदेही जरूरी है. किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
भूमि संबंधित कार्यों के निष्पादन में तेजी लाने के निर्देश
जिलाधिकारी ने दाखिल खारिज, परिमार्जन प्लस, एलपीसी जैसे भूमि संबंधित कार्यों के निष्पादन को लेकर विशेष अभियान चलाने का निर्देश भी दिया. अप्रैल 2024 से मार्च 2025 के बीच दाखिल खारिज के 81,014 आवेदन प्राप्त हुए जबकि निष्पादित आवेदनों की संख्या 1,17,986 रही जो 145.64% है. इसमें पहले से पेंडिंग आवेदन भी शामिल हैं. निष्पादन की धीमी गति और लापरवाही को लेकर पूर्व में कई कर्मियों और अधिकारियों पर निलंबन, आर्थिक दंड और वेतन रोकने जैसी कार्रवाई की जा चुकी है.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.