एसएसपी ने की लंबी पूछताछ
पुलिस को यह जानकारी मिली है कि वह अब तक 20 से अधिक ट्रक शराब की खेप पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी व झारखंड समेत अन्य राज्यों से मंगवा कर सप्लाई कर चुका है. उसके खिलाफ मीनापुर, अहियापुर, बोचहां, सीतामढ़ी जिला के रुन्नीसैदपुर में एक दर्जन से अधिक शराब के कांड दर्ज है. इसमें सिर्फ मीनापुर थाने में सात कांड दर्ज है. ग्रामीण एसपी विद्या सागर और एएसपी पूर्वी वन शहरियार अख्तर ने समुंत मिश्रा से लंबी पूछताछ की है.
इसे भी पढ़ें: चिराग को देखते ही लिपट कर रोने लगी मां, चाचा से बोले- ‘मां के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं’
किया जायेगा रिमांड
मौके से तीन धंधेबाज गुड्डू कुमार, कौशल कुमार और त्रिपुरारी मिश्रा की गिरफ्तारी की गयी. उनके निशानदेही ककड़ा से ही चुन्नू पासवान व उमा पासवान के घर से कुल 695 लीटर शराब बरामद किया गया था. गिरफ्तार तीनों धंधेबाज ने बताया था कि उनको रामपुर हरी थाना के मुकसूदपुर निवासी शराब माफिया सुमंत मिश्रा ने शराब की खेप दी थी. ग्रामीण एसपी का कहना है कि यह बड़ा शराब माफिया है. फिलहाल उसको बोचहां थाने के केस में जेल भेजा जा रहा है. अन्य जिन- जिन कांडों में वह फरार चल रहे हैं उसमें रिमांड किया जाएगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
सुमंत मिश्रा के शराब से अर्जित संपत्ति को किया जाएगा जब्त
ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि गिरफ्तार शराब माफिया सुमंत मिश्रा के शराब से अर्जित संपत्ति को जब्त किया जाएगा. बोचहां व रामपुर हरि थानेदार को इसकी संपत्ति का आकलन करने को कहा गया है. उसने शराब कारोबार से मुजफ्फरपुर के अलावा और कहां- कहां संपत्ति अर्जित की है इसकी भी जानकारी जुटायी जा रही है.