Muzaffarpur News: दो बच्चों की मां को फेसबुक पर हुआ प्यार, प्रेमी के साथ रचाई शादी
Muzaffarpur News: दो बच्चों की मां को फेसबुक पर प्यार हो गया और उसने घर से भागकर अपने प्रेमी से शादी कर ली। पति ने जब अपहरण का मामला दर्ज कराया तो इस बात का खुलासा हुआ।
By Aniket Kumar | November 2, 2024 11:32 AM
Muzaffarpur News: पति-पत्नी के भरोसे और विश्वास के रिश्ते को सोशल मीडिया प्रभावित कर रहा है. इस कारण रिश्तों में तेजी से खटास ही नहीं आ रही, बल्कि टूट भी रही है। ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को बोचहां थाना में आया, जब पुलिसकर्मियों ने बरामदगी के बाद महिला से पूछताछ की तो हैरान रह गये. मामला कांटी थाना क्षेत्र का है, जहां बीते मार्च में कांटी थाना क्षेत्र के ही एक युवक ने थाना में लिखित शिकायत की थी कि उसकी पत्नी का महुआ के एक लड़के ने दो बच्चों के साथ अपहरण कर लिया है. उसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी.
फेसबुक पर हुआ था प्यार
शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि अपहृत महिला बोचहां थाना क्षेत्र के मैदापुर गांव में है, जहां से पुलिस ने उसे बरामद कर लिया. इसके बाद कांटी पुलिस महिला को लेकर चली गयी. पूछताछ में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह होली के समय प्रेमी (आरोपी) से शादी कर चुकी है और उसी के साथ ही रहेगी. पुलिस को बताया कि उसे प्रेमी से फेसबुक से प्यार हुआ था. दोनों करीब दो साल से एक-दूसरे के संपर्क में थे. शादी के बाद से वह प्रेमी के घर पर ही थी तबीयत खराब होने के कारण वह अपने ससुराल से अपनी बहन के घर आयी थी. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि कांटी थाने में विवाहिता के पति ने अपहरण की शिकायत की थी. उसके बाद उसे बोचहां थाना क्षेत्र के उसकी बहन के घर से बरामद किया गया है. कांटी पुलिस साथ ले गयी है.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.