Muzaffarpur News:गरीबों के पास वोट की शक्ति है, जिसे पैसों से नहीं खरीदा जा सकता, निषाद संकल्प यात्रा में बोले मुकेश सहनी

Muzaffarpur News: सोमवार को वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने निषाद संकल्प यात्रा के दौरान मुजफ्फरपुर में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हम बिहार में दूसरी सबसे बड़ी जाति हैं।

By Aniket Kumar | October 15, 2024 10:27 AM
an image

Muzaffarpur News: जिले में निषाद संकल्प यात्रा के दौरान वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए यह दावा किया कि बिहार में निषादों के बिना सरकार नहीं बनेगी। एक दशक पहले भी निषाद समाज को कोई नहीं जानता था और ना ही उनकी कोई अलग पहचान थी। लेकिन आज वीआईपी पार्टी तथा निषाद विकास संघ के बल पर निषाद समाज को एक नई पहचान मिली है। मुकेश सहनी ने कहा कि कोई भी बड़ी लड़ाई एक दो दिनों में नहीं जीती जाती, उसके लिए संघर्ष करना पड़ता है। बता दें, बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए वीआईपी चीफ मुकेश सहनी निषाद संकल्प यात्रा कर रहे हैं, जिसके तहत राज्य के हर ज़िले का दौरा कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं।

कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज एक भी निषाद का बेटा ऊंचे ओहदे तक नहीं पहुंच पा रहा है। इसका कारण आरक्षण नहीं मिलना है। अगर आरक्षण मिलता तो बहुत अच्छे-अच्छे पद पर हमारे बच्चे भी मौजूद रहते। सहनी ने दावा करते हुए कहा कि बिहार में जाति जनगणना के अनुसार निषाद दूसरी सबसे बड़ी जाति है। अब सरकार बनाने की बारी है। जनता का वोट जिसके पास है, अब वही राजा बनेगा। बाबा साहेब ने हमें वो ताकत दी है कि हम अपने बलबूते सरकार बना भी सकते हैं और गिरा भी सकते हैं।

एक रोटी कम खाएं पर बच्चों को शिक्षित करें: मुकेश

मुकेश सहनी ने आगे कहा कि अगर निषाद जाति के लोग अपने परिवार और बच्चों का विकास चाहते हैं तो उन्हें अच्छी शिक्षा दें। एक रोटी कम खाइए, लेकिन बच्चों की पढ़ाई को लेकर लापरवाही मत करिए। जब तक निषाद समाज अपने एकजुटता तथा शक्ति का आभास नहीं कराएगी, तब तक निषाद समाज के साथ एनडीए सरकार सौतेला व्यवहार करती रहेगी। उन्होने कहा कि चंद रुपयों की लालच में अपने वोट को मत बेचिए।

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version