Muzaffarpur News: स्ट्रीट लाइट लगाने वाली कंपनी पर नगर निगम सख्त, लगाया गया 1.62 करोड़ का जुर्माना

Muzaffarpur News: जिले के शहरी क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगाने वाली एजेंसी पर नगर निगम सख्त है. आरोप है कि एजेंसी ने शहरी क्षेत्र में काम नहीं किया. नगर आयुक्त ने एजेंसी पर मनमाने तरीके से काम करने के आरोप में 1.62 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | February 5, 2025 9:03 PM
an image

Muzaffarpur News: शहरी क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगाने वाली एजेंसी एनर्जी एफिशिएंसी एंड सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) पर नगर निगम सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. नगर निगम व एजेंसी के बीच लाइट लगाने से पहले जो एग्रीमेंट हुआ था. इसके तहत एजेंसी ने शहरी क्षेत्र में काम नहीं किया. इस कारण नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने एजेंसी के ऊपर एग्रीमेंट के शर्तों का उल्लंघन कर मनमाने तरीके से काम करने के आरोप पर 1.62 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. 

नगर निगम को हुआ नुकसान

निगम आयुक्त ने बताया कि जांच में एजेंसी कैपिटल इन्वेस्टमेंट का स्पष्ट डिटेल्स प्रस्तुत करने में विफल रही है. इससे परियोजना में पारदर्शिता की कमी बनी रही. वित्तीय ब्यौरा में अस्पष्टता और पारदर्शिता में कमी के कारण निगम के लिए योजना की निगरानी और प्रभावी क्रियान्वयन करना कठिन हो गया. साथ ही, गलत बिलिंग की समस्या भी लगातार बनी रही. इसे रोकने में ईईएसएल ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया. अनुचित बिलिंग की वजह से उपभोक्ताओं और निगम को वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा.

बिहार की ताजा खबरों के लिये यहां क्लिक करें

ईईएसएल से शहर में 14 हजार स्ट्रीट लाइट लगी 

कंपनी को सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल एंड मॉनिटरिंग सिस्टम (सीसीएमएस) को समय पर स्थापित और संचालित करने में कंपनी असफल रही. यह प्रणाली स्ट्रीट लाइटों के संचालन और मेंटेनेंस को डिजिटल रूप से मॉनिटर करने के लिए आवश्यक थी, लेकिन इसके न लागू होने से शहर में स्ट्रीट लाइटों के उचित प्रबंधन में बाधा उत्पन्न हुई. मेंटेनेंस व सुरक्षा में भी एजेंसी की तरफ से भारी चूक की गयी है. इन सभी कारणों को देखते हुए एजेंसी के ऊपर वित्तीय जुर्माना लगाया गया है. बता दें कि ईईएसएल से शहर में 14 हजार से अधिक एलइडी स्ट्रीट लाइट लगी थी.

ALSO READ: Muzaffarpur News: शहर को महाजाम से मिलेगी मुक्ति, रामदयालु गोबरसही गुमटी पर आरओबी निर्माण जल्द

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version