24 घंटे एमसीएच में मिलेंगे डॉक्टर
सीएस ने बताया कि अस्पताल की व्यवस्था में काफी सुधार करने का प्रयास किया जा रहा है. नए रोस्टर के अनुसार, अब डॉक्टरों को अपनी ड्यूटी पर आने से पहले और जाने बाद हाजिरी बनानी हैं. इसके साथ ही ऑनलाइन इलाज की सुविधा का भी ध्यान रखा गया है. अब 1500 से 1700 मरीज ओपीडी में मरीज आ रहे हैं. इसे 2000 से अधिक पर ले जाने का टारगेट है. उन्होंने कहा कि मरीजों को सही इलाज समेत अन्य सभी प्रकार की सुविधाएं मिले, इसके लिए प्रयास जारी है. एमसीएच की काफी खराब स्थिति थी. अब 24 घंटे वहां एक डॉक्टर उपस्थित मिलेंगे. दवा, जांच आदि की भी सभी प्रकार की व्यवस्था अस्पताल में उपलब्ध रहेगी.
मुजफ्फरपुर की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
17 दिसंबर को 6 डॉक्टरों का वेतन रुका
बीते 17 दिसंबर को जिले के सदर अस्पताल के डॉक्टरों के खिलाफ सीएस ने कड़ा एक्शन लिया. 6 डॉक्टरों का वेतन रोक दिया गया है. साथ ही सभी को शो कॉज नोटिस जारी किया गया. दरअसल, रोस्टर के अनुसार देखा जाए तो सदर अस्पताल के सभी विभागों में चिकित्सक तैनात हैं. लेकिन कई विभागों में मरीज के पहुंचने पर चिकित्सक नहीं मिलते हैं. इसकी शिकायत हमेशा मरीज व उनके परिजन अधीक्षक, सिविल सर्जन से करते रहते हैं. खासकर, रात में डॉक्टर के गायब रहने पर मरीज को निजी अस्पताल जाना पड़ता है. लगातार शिकायत मिलने के बाद सीएस डॉ अजय कुमार ने ओपीडी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान छह चिकित्सक गायब मिले. सभी चिकित्सकों का वेतन रोक दिया गया है. वहीं सभी से शोकॉज मांगा है.
ALSO READ: CM Nitish Pragati Yatra: आज से शुरू हो रही सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा, ‘बापू’ की कर्मभूमि में पहला दिन