Muzaffarpur News: सदर अस्पताल में आज से नया रोस्टर लागू, MCH में 24 घंटे मिलेंगे डॉक्टर

Muzaffarpur News: जिले के सदर अस्पताल में आज से नया रोस्टर लागू हो गया है. डॉक्टरों और अन्य स्टाफ को नए टाइमटेबल के अनुसार ड्यूटी पर उपस्थित रहना होगा. लगातार कुछ दिनों से अस्पताल में अनियमितता को लेकर शिकायत मिल रही थी.

By Aniket Kumar | December 23, 2024 12:45 PM
an image

Muzaffarpur News: जिले के सदर अस्पताल में डॉक्टरों की लगातार अनुपस्थिति की शिकायत मिल रही थी. इसकी वजह से मरीजों का सही तरीके से इलाज न होने की शिकायत मिल रही थी. इसके बाद डीएम के निर्देश पर आज से अस्पताल में नई ड्यूटी रोस्टर लागू कर दी जायेगी. हालांकि, इसमें पहले से लागू किये रोस्टर से थोड़ा सा ही चेंज किया गया है. सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने बताया कि जिन डॉक्टरों की ड्यूटी दूसरे जगह पर हो गयी है या लंबी छुट्टी में चले गये हैं, उनके जगह पर संशोधित रोस्टर बनाया गया है. सभी को रोस्टर के अनुसार ओपीडी और अन्य ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया है. 

24 घंटे एमसीएच में मिलेंगे डॉक्टर

सीएस ने बताया कि अस्पताल की व्यवस्था में काफी सुधार करने का प्रयास किया जा रहा है. नए रोस्टर के अनुसार, अब डॉक्टरों को अपनी ड्यूटी पर आने से पहले और जाने बाद हाजिरी बनानी हैं. इसके साथ ही ऑनलाइन इलाज की सुविधा का भी ध्यान रखा गया है. अब 1500 से 1700 मरीज ओपीडी में मरीज आ रहे हैं. इसे 2000 से अधिक पर ले जाने का टारगेट है. उन्होंने कहा कि मरीजों को सही इलाज समेत अन्य सभी प्रकार की सुविधाएं मिले, इसके लिए प्रयास जारी है. एमसीएच की काफी खराब स्थिति थी. अब 24 घंटे वहां एक डॉक्टर उपस्थित मिलेंगे. दवा, जांच आदि की भी सभी प्रकार की व्यवस्था अस्पताल में उपलब्ध रहेगी.

मुजफ्फरपुर की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

17 दिसंबर को 6 डॉक्टरों का वेतन रुका

बीते 17 दिसंबर को जिले के सदर अस्पताल के डॉक्टरों के खिलाफ सीएस ने कड़ा एक्शन लिया. 6 डॉक्टरों का वेतन रोक दिया गया है. साथ ही सभी को शो कॉज नोटिस जारी किया गया. दरअसल, रोस्टर के अनुसार देखा जाए तो सदर अस्पताल के सभी विभागों में चिकित्सक तैनात हैं. लेकिन कई विभागों में मरीज के पहुंचने पर चिकित्सक नहीं मिलते हैं. इसकी शिकायत हमेशा मरीज व उनके परिजन अधीक्षक, सिविल सर्जन से करते रहते हैं. खासकर, रात में डॉक्टर के गायब रहने पर मरीज को निजी अस्पताल जाना पड़ता है. लगातार शिकायत मिलने के बाद सीएस डॉ अजय कुमार ने ओपीडी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान छह चिकित्सक गायब मिले. सभी चिकित्सकों का वेतन रोक दिया गया है. वहीं सभी से शोकॉज मांगा है.

ALSO READ: CM Nitish Pragati Yatra: आज से शुरू हो रही सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा, ‘बापू’ की कर्मभूमि में पहला दिन

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version