नए साल पर मुजफ्फरपुर के मंदिरों में उमड़ेगी भीड़, बाबा गरीबनाथ से देवी मंदिर तक भक्ति का महाकुंभ

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में नए साल के पहले दिन भक्तों की भीड़ मंदिरों में उमड़ने की उम्मीद है. बाबा गरीबनाथ मंदिर में सुबह चार बजे से दोपहर एक बजे तक गर्भगृह खुला रहेगा. भक्तों के जलाभिषेक और पूजा के लिए करीब एक दर्जन सेवा दल के सदस्य तैनात रहेंगे.

By Anshuman Parashar | December 31, 2024 9:18 PM
an image

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में नए साल के पहले दिन भक्तों की भीड़ मंदिरों में उमड़ने की उम्मीद है. बाबा गरीबनाथ मंदिर में सुबह चार बजे से दोपहर एक बजे तक गर्भगृह खुला रहेगा. भक्तों के जलाभिषेक और पूजा के लिए करीब एक दर्जन सेवा दल के सदस्य तैनात रहेंगे. तीन सौ साल पुराने इस मंदिर को खासतौर पर सजाया गया है. प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने बताया कि भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पूरी तैयारी की गई है. यह मंदिर सावन में लाखों कांवरियों की भीड़ का केंद्र रहता है.

देवी मंदिर और बगलामुखी मंदिर में विशेष पूजा

रमना स्थित देवी मंदिर को गुब्बारों और रंग-बिरंगे बल्बों से सजाया गया है. यहां भक्तों के दर्शन के लिए सुबह छह बजे मंदिर खोला जाएगा और दोपहर एक बजे बंद होगा. मां की प्रतिमा, जिसे 10 महाविद्या में गिना जाता है, का विशेष श्रृंगार किया गया है. 250 साल पुराने बगलामुखी मंदिर में तांत्रिक और वैदिक विधियों से मां की पूजा की जाएगी. सुबह छह बजे हवन कुंड प्रज्वलित कर सहस्रदल पूजा का आयोजन होगा. दोपहर में प्रसाद वितरण किया जाएगा। मंदिर के महंत देवराज ने बताया कि यह स्थान तांत्रिक सिद्धि के लिए प्रसिद्ध है.

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में चार प्रमुख सड़कों के निर्माण के लिए नए टेंडर, पुराने दस्तावेज हुए रद्द

छिन्नमस्तिका मंदिर में भी भक्तों का जमावड़ा

कांटी में NH-28 पर स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर नए साल पर भक्तों से भरा रहेगा. यह मंदिर सिद्धपीठ के रूप में प्रसिद्ध है. ऐसा माना जाता है कि सृष्टि रचना के समय देवी ने अपने रक्त से सृष्टि को विनाश से बचाया था. यहां 108 देवी-देवताओं की मूर्तियां हैं. मंदिर को फूलों से सजाया गया है, और यहां परंपरागत पूजा-अर्चना की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version