Muzaffarpur News: जिले के पीएनटी चौक के नजदीक जिला खादी ग्रामोद्योग की जमीन पर खादी मॉल बनकर तैयार हो गया है। इसका शुभारंभ 18 या 19 अक्टूबर को संभावित है। मॉल का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार करेंगे। कपड़ों का डिस्पले भी कर दिया गया है। फीता कटते ही इस मॉल से लोग मनपसंद खादी के कपड़ों की खरीदारी कर पाएंगे। बता दें, इस मॉल का निर्माण 7.52 करोड़ की लागत से किया गया है। यह उत्तर बिहार का पहला खादी का मॉल है। मॉल के दो तल पर खादी के कपड़े का शोरूम और खादी ग्रामोद्योग द्वारा उत्पादित वस्तुएं रखी गयी हैं। तीसरे फ्लोर पर गोदाम और मॉल का कार्यालय बनाया गया है। यह उत्तर बिहार का पहला मॉल है, जहां एक ही छत के नीचे खादी के रेडिमेड गार्मेंट्स उपलब्ध होंगे। जानकारी के अनुसार, मॉल में फिलहाल 20 स्टाफ की नियुक्ति की गयी है। इस मॉल को खुलने से लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा मिलेगा। इससे जिले के करीब एक हजार कत्तिन और बुनकरों को रोजगार मिलेगा।
संबंधित खबर
और खबरें

