Muzaffarpur News: 40 करोड़ का बिजनेस देने वाले मार्केट में जरूरी सुविधा भी नहीं, टॉयलेट और पार्किंग की मांग

Muzaffarpur News: जिले के तिलक मैदान रोड में शहर का सबसे बड़ा इलेक्ट्रोनिक मार्केट लगता है. इस मार्केट से हर महीने 40 करोड़ का बिजनेस होता है. इसके बावजूद इस मार्केट में कुछ जरूरी सुविधाएं नहीं हैं. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | February 10, 2025 8:41 PM
an image

Muzaffarpur News: शहर के तिलक मैदान रोड स्थित इलेक्ट्रॉनिक मंडी में नागरिक सुविधाएं नहीं है. शहर की होलसेल मंडी होने के बावजूद यहां न तो सार्वजनिक जगह पर पेयजल की व्यवस्था है, न ही यूरिनल और शौचालय. यहां आने वाले ग्राहकों को मोतीझील रेलवे लाइन के समीप बने नगर निगम के शौचालय में जाना पड़ता है. दुकानदारों की मानें तो इस मंडी से हर महीने करीब 40 करोड़ के इलेक्ट्रॉनिक आइटम का कारोबार होता है. यहां के दुकानदार ट्रेड लाइसेंस सहित अन्य टैक्स देते हैं, लेकिन नगर निगम की तरफ से यहां सुविधाओं का अभाव है. दुकानदारों का कहना है कि तिलक मैदान रोड इलेक्ट्रॉनिक आइटम की बड़ी मंडी है, लेकिन सुविधाओं के अभाव में यहां खुदरा ग्राहक कम आ रहे हैं. इससे कारोबार प्रभावित हो रहा है. शहर के अन्य मार्केट की तरह यहां भी सुविधाओं का अभाव है, जिसे हम व्यवसायियों को झेलना पड़ता है.

इस रोड की स्थायी समस्या बनी जाम

इलेक्ट्रॉनिक सामान के विक्रेता रोहित बताते हैं कि जाम इस रोड की स्थायी समस्या है. इसके अलावा यहां पार्किंग की सुविधा भी नहीं है. जाम झेल कर ग्राहक आ भी जाए तो उसे अपनी गाड़ियां पार्क करने में परेशानी होती है. कई ग्राहक इलेक्ट्रॉनिक आइटम ले जाने के लिए कार से आते हैं, लेकिन इस रोड में पार्क नहीं कर पाते हैं. इस कारण ग्राहक यहां से खरीदारी करने की अपेक्षा दूसरी जगह जाना पसंद करते हैं. इस रोड में बाइक पार्क करने में भी समस्या है. कपड़ा मंडी की तरह यह शहर का सबसे बड़ा मार्केट है. यहां नगर निगम को समुचित व्यवस्था करनी चाहिए.

पेयजल की व्यवस्था और यूरिनल नहीं

इलेक्ट्रॉनिक सामान के विक्रेता प्रदीप मिश्रा ने कहा कि इस रोड की समस्या का समाधान कभी नहीं होने वाला. यह रोड हमेशा जाम से जूझता रहता है. पर्व-त्योहार के समय यहां ग्राहकों की भीड़ लगती है. गर्मी के समय में इस रोड में सार्वजनिक जगहों पर पेयजल की व्यवस्था नहीं होने से परेशानी होती है. इलेक्ट्रॉनिक आइटम को टैंपो पर रख कर ग्राहकों के घर तक पहुंचाने के लिए टैंपू चालकों की यहां काफी संख्या रहती है. उन्हें भी पीने के पानी के लिए भटकना पड़ता है. यहां यूरिनल और शौचालय की भी व्यवस्था नहीं है. इस कारण बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. नगर निगम को इस पर ध्यान देना चाहिए.

ALSO READ: Muzaffarpur News: झाड़ू लोड कंटेनर से 1.25 करोड़ का गांजा जब्त, गुवाहाटी से गोपालगंज ले जा रहा था खेप

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version