Muzaffarpur News: सदर अस्पताल में शनिवार को मरीजों की अधिक भीड़ हुई. इस बीच मरीज पर्ची काउंटर पर पर्ची कटाने के लिए आपस में उलझते रहे. दिन के 12 बजे के करीब एक पर्ची काउंटर बंद रहने पर मरीजों की भीड़ अधिक होने पर हंगामा होने लगा. पर्ची कटाने के लिए मरीज व गार्ड के बीच बकझक होने लगी. वहीं दूसरी ओर दवा लेने के लिए मरीज उलझ गये. सरकारी अस्पतालों में इन दिनों वायरल बुखार, सर्दी, खांसी के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. सदर अस्पताल में रोजाना 70 प्रतिशत से अधिक बच्चे इलाज के लिए आ रहे हैं. ऐसे में मरीज जल्दी से जल्दी डॉक्टर से परामर्श लेने के लिए आपस में भिड़ जा रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें