Muzaffarpur News: मां ने रखा था छठ व्रत, बेटा घर ले आया दूसरी बहू, गुस्से में पहुंची पहली वाइफ
Muzaffarpur News: पहली पत्नी से तलाक लिए बिना दूसरी शादी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
By Aniket Kumar | November 8, 2024 4:17 PM
Muzaffarpur News: जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जहां पहली पत्नी के रहते पति ने दूसरी शादी कर ली। घर पर मां ने छठ व्रत किया था और बेटा दूसरी बहू ले आया। बता दें, सुमित का पहली पत्नी से मनमुटाव चल रहा है। पहली पत्नी 2015 से लगातार अपने मायके ही रह रही है। इधर, सुमित का दूसरी लड़की के साथ अफेयर हो गया। उसने अपनी प्रेमिका से शादी कर ली है। शादी के बाद वह छठ के पहले दिन अपनी दूसरी पत्नी को लेकर घर पहुंचा।
भाई के साथ आई ससुराल
बता दें, जब पहली पत्नी को इस बात की जानकारी हुई तो वह अपने भाई के साथ ससुराल आई। इस मामले को लेकर काफी हंगामा भी हुआ। इस बीच पति ने उसकी पिटाई भी की। पिटाई के बाद महिला ने डायल 112 को फोन किया। अगले दिन पीड़ित पत्नी ने अहियापुर थाने में आवेदन दिया। पूरी घटना अहियापुर थानाक्षेत्र के सरस्वती नगर की है।
2015 में हुई थी शादी
बताया जा रहा है कि सुमित का पहली पत्नी से हमेशा झगड़ा होता रहता था। इसके वजह से वह अपने मायके में रहती थी। पत्नी के जाने के बाद सुमित ने उससे तलाक का केस फाइल कर दिया। हंगामे की सूचना के बाद अहियापुर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद सभी ने झगड़ा शांत कराया। इसके बाद सुमित अपनी दूसरी पत्नी के साथ फरार हो गया। पहली पत्नी ने बताया कि सुमित से उसकी शादी 2013 में हुई थी। सुमित उसके साथ हमेशा मारपीट करता था। उसका लीवर खराब हो गया था। इलाज लखनऊ से चल रहा था। उसने बताया कि कोर्ट में तलाक का केस भी चल रहा है।
थानेदार का बयान
मामले को लेकर अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है। पीड़िता महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि सुमित ने उससे तलाक लिए बिना ही दूसरी शादी कर ली। अब दूसरी शादी कर पत्नी को लेकर घर आ गया है। सुमित पर महिला के साथ मारपीट का भी आरोप है। जांच की जा रही है।
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.