Muzaffarpur News: बिना स्वस्थ्य हुए अस्पताल से मरीज की कर दी छुट्टी, शिकायत के बाद फिर हुआ भर्ती

Muzaffarpur News: जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बिना स्वस्थ्य हुए अस्पताल से मरीज का नाम काट दिया गया। जब मरीज की पत्नी ने अधीक्षक से शिकायत की तब दुबारा एडमिट किया गया।

By Aniket Kumar | October 30, 2024 10:06 AM
feature

Muzaffarpur News: बिना स्वस्थ हुए मरीज को एसकेएमसीएच से छुट्टी दे दी गयी. इसके बाद परिजन अधीक्षक कार्यालय पहुंचे उनसे विनती की. इसके बाद अधीक्षक ने दुबारा डॉक्टर से बात की. डॉक्टर ने बताया कि अभी पूरे तरीके से स्वस्थ नहीं हैं. इसके बाद अधीक्षक ने दुबारा मरीज को भर्ती कराया. मरीज औराई के भरथुआ के रहने वाला रितेश शर्मा हैं. मरीज की पत्नी माया शर्मा ने बताया कि दो सप्ताह पहले शनिवार को औषधि विभाग में भर्ती कराया गया था. इसके बाद मंगलवार को छुट्टी दे दी गयी. छुट्टी के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने पर बुधवार को दुबारा भर्ती कराना पड़ा था. औषधि विभाग के 10 नंबर वार्ड में मरीज को भर्ती कर इलाज चल रहा था. 

इंचार्ज के दबाव के बाद डॉक्टर ने काटा नाम

माया शर्मा ने बताया कि मंगलवार की सुबह एक सीनियर डॉक्टर ने मरीज को देखा. डॉक्टर ने अभी भर्ती रहने के लिए सलाह दी. माया शर्मा ने बताया कि इसके बाद एक और डॉक्टर आए उन्होंने भी मरीज की स्थिति देख अभी छुट्टी नहीं देने की बात कही. माया शर्मा ने आरोप लगाया कि इंचार्ज डॉक्टर के सामने ही दुर्व्यवहार करने लगीं. इसके बाद डॉक्टर से बोला कि ये गांव के लोग मुफ्त खाना और अच्छी बेड देखकर अस्पताल से जाना नहीं चाहते. इंचार्ज के दबाव के बाद डॉक्टर ने नाम काट दिया.

आज से डॉक्टरों की टीम रहेगी तैनात

उधर, दिवाली पर होने वाली दुर्घटनाओं से निपटने के लिए सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की टीम तैनात कर दी गई है. बुधवार से लेकर गुरुवार तक टीम तीन शिफ्ट में अस्पताल में काम करेगी. टीम में एक आई चिकित्सक, एक मेडिसिन के डॉक्टर व एक सर्जन की तैनाती गई हैं. इसके साथ ही जिले के सदर अस्पतालों और हेल्थ वेलनेंस सेंटरों में अलग से वार्ड बनाये गये हैं तो आंख और सर्जरी के डॉक्टर 24 घंटे तैनात रहेंगे. दिवाली पर सबसे ज्यादा हादसे पटाखों से झुलसने की होती हैं. सदर अस्पताल में मरीजों सामान्य दिनों में काफी भीड़ रहती है. दिवाली ये संख्या और बढ़ सकती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version