Muzaffarpur News: SKMCH के ऑर्थो ओपीडी से मरीज गायब, सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर हुआ था रेफर

Muzaffarpur News: जिले के अस्पताल से इलाज के दौरान एक मरीज अचानक गायब हो गया। मरीज को सीतामढ़ी सदर अस्पताल से मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। पुलिस खोजबीन में जुटी है।

By Aniket Kumar | October 16, 2024 7:39 AM
an image

Muzaffarpur News: जिले के SKMCH अस्पताल से अचानक एक इलाजरत मरीज गायब हो गया है। इसके बाद अस्पताल प्रशासन के बीच अफरा तफरी का माहौल बन गया है। पुलिस मरीज के खोजबीन में जुटी हुई है। मामले की जानकारी मिलते ही मरीज के परिजन अस्पताल पहुंचे और पुलिस से मामले की पूरी जानकारी ली। बता दें, मरीज की पहचान सीतामढ़ी जिले के भगत मांझी के रूप में हुई है। 

क्या है पूरा मामला? 

दरअसल, सीतामढ़ी के ढ़ेंग गांव में कलश विसर्जन के दौरान झड़प में घायल एक व्यक्ति को सोमवार को सीतामढ़ी सदर अस्पताल से मुजफ्फरपुर के SKMCH के ऑर्थो ओपीडी में रेफर किया गया था। इधर इलाज के दौरान मरीज अचानक गायब हो गया। सोशल मीडिया पर मरीज की मौत की खबर चलने लगी, जिसके बाद उसके कई रिश्तेदार शव लेने अस्पताल पहुंचे। एसकेएमसीएच थानेदार गौतम कुमार ने बताया कि भगत मांझी की मौत मेडिकल कॉलेज में नहीं हुई है। इलाज के दौरान वह अचानक गायब हो गए थे। पुलिस खोजबीन में जुटी है। अभी तक उसका पता नहीं चल सका है। पुलिस ने सीसीटीवी भी खंगाला है। बता दें, परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

जिले में मिल रहे डेंगू के मरीज

जिले में एक तरफ बाढ़ ने तबाही मचा रखी है तो दूसरे तरफ डेंगू ने अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। डेंगू फैलाने वाली मादा मच्छर सबसे ज्यादा जिले के युवाओं का खून पी रही है। यह खुलासा स्वास्थ्य विभाग की स्टडी रिपोर्ट में हुई है। इस साल अब तक जिले में डेंगू के कुल 124 मरीज मिले हैं। यह स्टडी उम्र के लिहाज से पांच कैटेगरी में तैयार की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक शून्य से पांच साल तक का एक बच्चा है। छह से 10 साल तक उम्र छह बच्चे डेंगू से पीड़ित मिले हैं, जबकि 11 से 15 साल तक उम्र वाले 21 मरीज हैं। सबसे ज्यादा मरीज 16 साल से 45 साल तक की बनायी गयी छह कैटेगिरी में है। इनकी संख्या 28 है। 46 साल से 75 साल तक की छह कैटेगिरी में 29 मरीज हैं। बता दें, स्वास्थ्य विभाग ने यह सर्वे रिपोर्ट उन मरीजों पर तैयार की है, जिन्हें डेंगू की पुष्टि मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में हुई है।

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version