80-100 मरीजों की रोजाना होगी रेडियोथेरेपी
इसके अलावा मरीजों की रेडियोथेरापी भी की जायेगी. यह बिहार का सबसे बड़ा रेडियोथेरापी सेंटर बन गया है. यहां चार मशीनें लगायी गयी हैं. एक मशीन ब्रेकेथेरापी का भी लगाया गया है. यहां रोजाना 80 से 100 मरीजों की रेडियोथेरापी की जायेगी.
मरीजों के रेडियोथेरापी के लिए बनेगा धर्मशाला
मरीजों और उनके अटेंडेंट को ठहरने के लिए यहां धर्मशाला भी बनाया जा रहा है. मरीजों की रेडियोथेरापी सप्ताह में पांच दिन होता है. जो मरीज बाहर से आयेंगे, उन्हें धर्मशाला में ठहरने की व्यवस्था होगी. इसके अलावा डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 300 फ्लैट भी बनाये जायेंगे. यहां एक नया ओपीडी भी शुरू किया जायेगा. इससे मरीजों को इलाज कराने में राहत मिलेगी. इस पहल से उत्तर बिहार में कैंसर मरीजों का इलाज सुलभ और किफायती होगा. इंडियन ऑयल के सहयोग से होमी भाभा कैंसर अस्पताल बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल बनेगा. बिहार सरकार ने भी कैंसर अस्पताल को 30 एकड़ भूमि और 100 करोड़ का अनुदान दिया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पीएमओ से तिथि मिलने के बाद होगी घोषणा
होमी भाभा कैंसर अस्पताल व अनुसंधान केंद्र के प्रभारी डॉ रविकांत होमी भाभा कैंसर अस्पताल व अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. पहले मार्च में उद्घाटन होना था, लेकिन अब 10 अप्रैल के बाद की तिथि की संभावना है. हमलोग पीएमओ से तिथि घोषणा के इंतजार में हैं. अस्पताल में नया निर्माण कार्य चल रहा है, जो इसी साल पूरा हो जायेगा हमलोगों ने हर साल 20 हजार मरीजों के उपचार का लक्ष्य रखा है. यह अस्पताल टाटा मेमोरियल अस्पताल, मुंबई द्वारा संचालि कित है और केंद्र सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के अधीन है.
ALSO READ: Bihar News: मुजफ्फरपुर से हवाई सेवा शुरू होने की बढ़ी उम्मीद, व्यापार क्षेत्र का होगा विकास