Muzaffarpur News: जिले के सभी एंबुलेंसकर्मी हड़ताल पर, प्राइवेट वाले वसूल रहे मनमाना किराया

Muzaffarpur News: वेतन नहीं मिलने से नाराज जिले के सभी एंबुलेंसकर्मी हड़ताल पर हैं. इससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. अधिक समस्या गर्भवती मरीज के परिजनों को हो रही है. निजी एंबुलेंस वाले उनसे मनमाना पैसा वसूल रहे हैं.

By Aniket Kumar | January 7, 2025 1:34 PM
an image

Muzaffarpur News: जिले के सभी एंबुलेंसकर्मी हड़ताल पर हैं. एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल से जिले के मरीज परेशान हैं. सबसे अधिक परेशानी गर्भवतियों को रही है. अस्पताल में प्रसव कराने के लिए वे निजी एंबुलेंस का सहारा ले रही हैं. ऐसे में निजी एंबुलेंस वाले इनसे मनमाना किराया वसूल रहे हैं. एमसीएच में ब्रह्मपुरा से आयी सरोज देवी ने बताया कि सदर अस्पताल तक में निजी एंबुलेंस 1200 रुपये किराया वसूल रहे हैं. यह दूरी बस चार किलोमीटर की है. वहीं एमसीएच के गेट पर लगे एंबुलेंस की जगह ऑटो ने ले रखी है. एमसीएच के अंदर गर्भवतियों के परिजनों से ऑटो चालक से भाड़ा तय कर उन्हें घर छोड़ रहे हैं. 

जिले में चलती हैं 72 एंबुलेंस 

इधर चौथे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर एंबुलेंस कर्मी रहे. हड़ताल पर रहने के बाद मरीजों को ऑटो व निजी वाहन से अस्पताल में प्रसव कराने के लिए आना पड़ रहा है. सोमवार को एंबुलेंस कर्मियों ने एमसीएच के गेट पर प्रदर्शन किया. सदर अस्पताल से पीएचसी तक और एसकेएमसीएच तक मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. जिला एंबुलेंस कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मो मुस्लिम ने बताया कि नयी एजेंसी ने पहले से काम कर रहे एंबुलेंस कर्मियों, जिसमें ड्राइवर से लेकर तकनीशियन तक शामिल हैं, उनका समायोजन नहीं किया. इसीलिए एंबुलेंस कर्मचारी संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. जिले में 72 एंबुलेंस चलती हैं. जिसमें 32 का संचालन निजी एजेंसी व बाकी का स्वास्थ्य समिति करती है. लेकिन सभी में चालक व तकनीशियन को वेतन एजेंसी से ही मिलता है.

मुजफ्फरपुर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

HMPV वायरस को लेकर अलर्ट

दूसरी तरफ ह्यूमन मेटा न्यूमोवायरस (एचएमपीवी) को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति ने प्रदेश के सभी डीएम व सीएस अलर्ट कराया है. मुजफ्फरपुर में भी इसको लेकर अलर्ट है. स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय सिंह ने पत्र लिख कर बताया है कि इस वायरस के लक्षण भी कोविड 19 के समान है. पिछले कई दिनों से चीन के कुछ प्रदेशों में इसके वायरस के लक्षण वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इस वायरस के भी सामान्य लक्षण हैं, जैसे बुखार, कफ, सांस लेने में तकलीफ, नीमोनिया आदि. यह खांसने और छींकने से भी फैलता है. तीन से छह तक इसके लक्षण रहते हैं. 

ALSO READ: Earthquake: भूकंप की वो डरावनी दास्तां जब एक साथ 10,000 लोग सो गए थे मौत की नींद, कांप जाएगी रूह

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version