Muzaffarpur News: शहर को महाजाम से मिलेगी मुक्ति, रामदयालु गोबरसही गुमटी पर आरओबी निर्माण जल्द

Muzaffarpur News: शहर के दो बड़े रेलवे गुमटी रामदयालु नगर और गोबरसही पर जल्द ही आरओबी का निर्माण होगा. कैबिनेट ने इस प्रोजेक्ट पर मुहर लगा दी है. दोनों आरओबी के लिए करीब 380 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | February 5, 2025 2:38 PM
an image

Muzaffarpur News: शहर के सबसे बड़े दो एंट्री प्वाइंट रामदयालु नगर और गोबरसही गुमटी पर जल्द ही रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण शुरू हो जायेगा. सोमवार को कैबिनेट ने लंबे समय से पेंडिंग पड़े इस प्रोजेक्ट पर मुहर लगा दी. गोबरसही आरओबी के लिए 132.61 करोड़ और रामदयालू नगर के लिए 248 करोड़ राशि स्वीकृत की गई है. इन दोनों आरओबी के बन जाने से एनएच से लेकर शहर तक लगने वाले महाजाम से निजात मिल जायेगा. बता दें कि पांच जनवरी को प्रगति यात्रा के दौरान शहर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रामदयालु और गोबरसही गुमटी का निरीक्षण कर आरओबी काम जल्द चालू करने की बात कही थी. 

40 मीटर पहले दो भागों में बंट जाएगा रामदयालु आरओबी

रामदयालु नगर आरओबी निर्माण का जो प्रस्ताव बना है. इसके अनुसार, अघोरिया बाजार, आरडीएस कॉलेज की तरफ से जाने पर रामदयालु नगर स्टेशन की तरफ मोड़ने वाले प्वाइंट से आरओबी की शुरुआत होगी, जहां से रेलवे गुमटी की दूरी लगभग 300 मीटर है. स्टेशन रोड के मुहाने से आरओबी का रैंप शुरू होगा, जो गुमटी से 40 मीटर पहले दो भागों में बंट जायेगा. एक लेन गुमटी से 40 मीटर पहले बायें होकर आमने-सामने समस्तीपुर रोड पर मिल जायेगा. वहीं, दायीं लेन भिखनपुरा मोड़ ग्रिड के सामने उतरेगी. हाजीपुर-पटना जाने वाले लोगों को भिखनपुरा मोड़ से ही पहले की तरह जाना होगा. हाजीपुर तरफ से जो गाड़ियां आयेगी. उन्हें, सीधे भिखनपुरा मोड़ से समस्तीपुर वाली सड़क में प्रवेश करना पड़ेगा. इसके बाद आरओबी के माध्यम से सीधे अघोरिया बाजार आरडीएस कॉलेज वाले रोड में रामदयालु नगर स्टेशन के पास उतर जायेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

गोबरसही आरओबी का तीन तरफ से होगा रैंप

गोबरसही रेलवे गुमटी पर प्रस्तावित आरओबी का रैंप तीन तरफ से होगा. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अधिकारियों के अनुसार, पावर हाउस चौक से गोबरसही रेलवे गुमटी की तरफ बढ़ने पर मिलिट्री कैंप से ठीक पहले बिजली ऑफिस के समीप से आरओबी के रैंप की शुरुआत होगी, जो सीधे गोबरसही रेलवे गुमटी एवं एनएच किनारे-किनारे भगवानपुर व रामदयालुनगर की तरफ दो लेन निकल जायेगा. एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज से लगभग 30 मीटर पहले ब्रिज का रैंप होगा. भगवानपुर की तरफ जाने के लिए मिलिट्री कैंप के निकट से रैंप पर चढ़कर गोबरसही चौक से दाहिना होते हुए आइकॉन प्लाजा के ठीक सामने उतरना पड़ेगा. गोबरसही चौक के दोनों तरफ 240-240 मीटर का फ्लाईओवर होगा. वहीं, गोबरसही चौक से सर्किट हाउस रोड में 300 मीटर पर फ्लाइओवर का रैंप होगा.

ALSO READ: Flipkart Godown Case: ये है गोलीकांड का मास्टरमाइंड, गिरफ्तार राजा बाबू ने किया बड़ा खुलासा

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version