Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर में महिला कांस्टेबल से बैड टच के आरोप में एक थानेदार को सस्पेंड कर दिया गया है. पीड़ित महिला कांस्टेबल ने मामले की शिकायत एसएसपी से की थी. शिकायत के आधार पर आरोपी थानेदार पर एक्शन लेते हुए सस्पेंड कर दिया गया है. पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के हत्था थाने का है, जहां के थानेदार को सस्पेंड कर दिया गया है.
थानेदार पर बैड टच का आरोप
हत्था थाना के आरोपी थानेदार शशि रंजन कुमार के खिलाफ एसएसपी सुशील कुमार ने एक्शन लिया है. शशि रंजन पर थाने में पोस्टेड एक महिला कांस्टेबल से बैड टच का आरोप लगा था. मामले की जांच के लिए एसएसपी ने ग्रामीण एसपी विद्यासागर के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी. टीम में उनके अलावा महिला डीएसपी सीमा देवी और एसडीपीओ पूर्वी टू मनोज कुमार को शामिल किया गया था. टीम की रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने आरोपी थानेदार पर कार्रवाई की है.
प्राइवेट कार से रिसीव करने पहुंचा थानेदार
बता दें, पुलिस की जांच टीम की रिपोर्ट में बैड टच वाला आरोप सच साबित हुआ है. पीड़ित महिला कांस्टेबल ने अपनी शिकायत में थानेदार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह छुट्टी के बाद घर से लौट रही थी. ढोली स्टेशन पर उतरने के बाद उसने थानेदार को गश्ती गाड़ी भेजने का अनुरोध किया था. ताकि उसे स्टेशन से सुरक्षित लाया जा सके, लेकिन थानेदार उसे लेने खुद ही प्राइवेट कार से पहुंच गए और महिला कांस्टेबल को अपनी कार में बैठा लिया. शिकायत में कांस्टेबल ने आगे कहा कि रास्ते मे e
आरोपी थानेदार ने उनके साथ गलत व्यवहार किया और गलत तरीके से छुआ.
असहज होकर गाड़ी से उतर गई महिला कांस्टेबल
पीड़ित पुलिसकर्मी ने शिकायत में आगे कहा कि थानेदार की इस गलत हरकत से वह असहज हो गई और कार से उतर गई. आरोप है कि इसके बाद भी थानेदार नहीं माना और महिला आगे-आगे पैदल चलती रही और पीछे-पीछे थानेदार चलता रहा. आरोपी ने मनाने की बहुत कोशिश की लेकिन, वह नहीं मानी. इसके बाद महिला कांस्टेबल पैदल चलकर थाने पहुंच गई. थानेदार और महिला कांस्टेबल का यह नजारा ग्रामीणों ने भी देखा.
आरोपी थानेदार सस्पेंड
अगले दिन महिला कांस्टेबल पुलिस कार्यालय पहुंची और एसएसपी सुशील कुमार से मिलकर मामले की शिकायत की. एसएसपी ने महिला सिपाही को जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. मामले को गंभीरता से देखते हुए एसएसपी ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की. जांच टीम ने ग्रामीणों से भी मामले की पूछताछ की. इसके बाद एसएसपी को पूरी रिपोर्ट सौंपी गई. रिपोर्ट में सच सामने आने के बाद एसएसपी ने थानेदार शशि रंजन कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है.