Muzaffarpur News: सदर अस्पताल के लैब टेक्नीशियन की ने किया हड़ताल, 200 से अधिक मरीजों की नहीं हुई जांच
Muzaffarpur News: जिले के सदर अस्पताल में बुधवार को लैब टेक्नीशियनों ने वेतन न मिलने पर हड़ताल कर दी, जिससे 200 से अधिक मरीजों की जांच प्रभावित हुई. मरीजों ने हंगामा किया, लेकिन टेक्नीशियन वेतन मिलने तक अड़े रहे. दोपहर में भुगतान होने के बाद काम शुरू हुआ, लेकिन कई मरीज बिना जांच लौट गए. पढ़ें पूरी खबर…
By Aniket Kumar | February 12, 2025 9:54 PM
Muzaffarpur News: सदर अस्पताल में बुधवार को लैब टेक्नीशियनों ने हड़ताल कर दी. इस कारण 200 से अधिक मरीजों की पैथोलॉजी जांच नहीं हो सकी. वही मरीजों ने जांच घर के पास जम कर हंगामा किया. हंगामा देख सुरक्षा गार्ड पहुंच मरीजों को समझा कर मामले को शांत कराये. इधर लैब टेक्नीशियन का कहना था कि जनवरी का उनका वेतन नहीं दिया गया था. जिसके कारण वह हड़ताल किये हैं. दिन के एक बजे के करीब सभी टेक्नीशियन का वेतन एजेंसी की ओर से डाला गया. जिसके बाद जांच शुरु किया गया.
200 से अधिक मरीज बिना जांच के लौटे
जानकारी के अनुसार दिन के दस बजे के करीब सदर अस्पताल में चल रहे पीपी मोड पर पैथोलॉजी, सिटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड और एक्सरे में काम करने वाले लैब टेक्नीशियन अचानक हडताल कर दिया. उनका कहना था कि जब तक वेतन नहीं दिया जायेगा वह काम नहीं करेंगे. इस बीच लाइन में लगे मरीज भी आक्रोशित हो गया और हंगामा करने लगे. मरीजों के हंगामें के बाद गार्ड समझाने पहुंचे. लेकिन लैब टेक्नीशियन जांच करने को तैयार नहीं थे. इस बीच अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार भी लैब टेक्नीशियन को समझाने पहुंचे. इसके बावजूद वह अपना काम करने को तैयार नहीं थे. इसके बाद लाइन में लगे मरीजों को गुरुवार को आने को कहा गया. दिन के एक बजे के करीब जब सभी का वेतन पटना से एजेंसी ने डाला तो वह काम करने को तैयार हुए. इस दौरान करीब दो सौ से अधिक मरीज बिना जांच के वापस हो गए. महज पचास मरीजों का ही जांच हो गया.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.