Muzaffarpur News: शहरी स्कूलों में शिक्षक नियोजन की फाइल गायब, नगर निगम ने दो दिन में मांगी रिपोर्ट

Muzaffarpur News: बिहार में मुजफ्फरपुर के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में हुई शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया से संबंधित मूल संचिका और नियुक्ति पत्र गायब हो गए हैं. यह खुलासा सक्षमता पास शिक्षकों के नियुक्ति पत्र की फोटोकॉपी के सत्यापन के दौरान हुआ.

By Anshuman Parashar | November 27, 2024 9:52 PM
feature

Muzaffarpur News: बिहार में मुजफ्फरपुर के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में हुई शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया से संबंधित मूल संचिका और नियुक्ति पत्र गायब हो गए हैं. यह खुलासा सक्षमता पास शिक्षकों के नियुक्ति पत्र की फोटोकॉपी के सत्यापन के दौरान हुआ. नगर निगम प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षक नियोजन कोषांग में पूर्व में कार्यरत कर्मियों को नोटिस भेजा है और दो दिनों के भीतर गायब संचिका की खोजबीन कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

तीन कर्मियों को भेजा गया नोटिस

नगर निगम ने लगभग नौ साल पहले नियोजन कोषांग में कार्यरत सेवानिवृत्त सहायक अमरेंद्र कुमार सिन्हा, दो साल पहले तक कार्यरत विजय कुमार और शिक्षा विभाग की तरफ से प्रतिनियुक्त शिक्षक राकेश कुमार को नोटिस भेजा है. इससे पहले भी 8 फरवरी को इन्हें पत्र लिखकर संचिका उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था, लेकिन अब तक किसी ने इसका पालन नहीं किया.

बहाली प्रक्रिया पर उठे सवाल

गायब दस्तावेजों को लेकर वर्ष 2020 से पहले हुई शिक्षक बहाली की प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. बीपीएससी से पहले, शहरी क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षक बहाली का अधिकार नगर निगम को सौंपा गया था.

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में शराब तस्करी के मामले में ट्रक ड्राइवर को 5 साल की सजा, 1 लाख जुर्माना

सक्षमता पास शिक्षकों को राहत

नगर निगम ने सक्षमता पास शिक्षकों की परेशानी को देखते हुए पुराने रिकॉर्ड के बिना ही उनके नियुक्ति पत्र का सत्यापन तो कर दिया है. हालांकि, नगर आयुक्त ने अधिकारियों और कर्मियों को फाइलों की खोजबीन और मूल दस्तावेज उपलब्ध कराने का सख्त निर्देश दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version