चाय दुकान पर बैठकर कर रहे थे टिप्पणी
बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरैया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बखरा मुसहर स्कूल में कार्यरत एक शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. हालांकि, अभी इस बात की आधिकारिक पुष्टी नहीं हो सकी है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा था कि मास्टर साहब एक चाय की दुकान पर कुछ लोगों के बीच हिन्दू धर्म के देवी-देवताओं के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी कर रहे थे. इसका किसी ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
आरोपी शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसडीओ वेस्ट श्रेया श्री ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही थी. वहीं दूसरी तरफ आरोपी शिक्षक के खिलाफ पुलिस ने सरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज की है. आरोपी हेड मास्टर साहब कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
मुजफ्फरपुर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
शिक्षक ने मांगी माफी
जिला प्रशासन की तरफ से की गई कार्रवाई के बाद आरोपी शिक्षक का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह तमाम लोगों से हाथ जोड़ कर माफी मांगते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में शिक्षक ने कहा कि मुझे साजिश के तहत फंसाया गया है. मेरी मंशा यह नहीं थी कि मैं किसी धर्म को ठेस पहुंचाऊ. अगर मेरी बात से किसी को ठेस पहुंची है तो उसके लिए मैं माफी मांगता हूं.
ALSO READ: Muzaffarpur News: जरूरी खबर! मेहंदी हसन चौक से किला चौक तक 14 दिन बंद रहेगा रोड, इस रूट का करें प्रयोग