Muzaffarpur News: जिले में लगतार डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. एसकेएमसीएच में आयी जांच रिपोर्ट में सात नये डेंगू के मरीज मिले हैं. जिले में अब तक डेंगू के मरीजों की संख्या तीन सौ पार हो गयी है. सात मरीज मिलने के बाद जिले में अब कुल डेंगू मरीजों की संख्या 303 हो गयी है. एसकेएमसीएच के डेंगू वार्ड में अब तक 210 मरीज भर्ती हुए हैं. इनमें से 197 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि 303 मरीज मिल चुके हैं. इनमें से मुशहरी में 97, शहरी क्षेत्र में 23 व मीनापुर में 56 मरीज मिले हैं. बाकी ग्रामीण क्षेत्रों के मरीज हैं.
संबंधित खबर
और खबरें