Muzaffarpur News: कल इंटर परीक्षा की शुरुआत से शहर में बढ़ेगा ट्रैफिक लोड, 44 पोस्ट पर तैनात किए गए पुलिस

Muzaffarpur News: जिले में कल यानी शनिवार से इंटर की परीक्षा शुरू होने वाली है. इसको लेकर सभी तैयारियां हो गई हैं. ट्रैफिक के स्तर पर भी रणनीति तैयार कर ली गई है. जिले में कुल 44 पोस्ट बनाए गए हैं. सभी पोस्ट पर ट्रैफिक पुलिसों की तैनाती की गई है. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | January 31, 2025 9:11 PM
an image

Muzaffarpur News: जिले में 1 फरवरी यानी शनिवार से बिहार बोर्ड की इंटर की परीक्षा शुरू हो रही है. इंटर परीक्षा में एक लाख की भीड़ से निपटने की जुगत के लिए 44 पोस्ट पर ट्रैफिक पुलिसों की तैनाती की गयी है. परीक्षार्थियों के हुजूम व उनके परिजनों से ट्रैफिक पर करीब एक लाख से अधिक लोगों का लोड बढ़ेगा. ऐसे में गोला बांध रोड व आरडीएस कॉलेज गेट के पास दो नये ट्रैफिक पोस्ट बनाये गये हैं. ट्रैफिक थानेदार ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि परीक्षा सेंटर तक छोटी गाड़ियों से ही जायें. परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले सेंटर पर पहुंच जायें.

अतिरिक्त फोर्स किए गए तैनात

शहर में जाम न लगे, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस सभी प्रमुख चौक-चौराहों व परीक्षा सेंटर के आसपास मौजूद रहेगी. वहीं, सरैयागंज टावर चौक, मोतीझील, अघोरिया बाजार चौक, महेश बाबू चौक, अखाड़ाघाट पुल के दोनों तरफ, गोला रोड, गोबरसही चौक, यादव नगर गेट, हरिसभा चौक, मिठनपुरा चौक, बनारस बैंक चौक समेत सभी प्रमुख चौराहे पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गयी है. 

मुजफ्फरपुर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ट्रैफिक लोड से बचने के लिए तैयार की गई रणनीति

ट्रैफिक थानेदार ने बताया कि परीक्षा सेंटर तक जाने वाली सभी मार्गों का जायजा लिया गया है. उस गली के लोगों से अपील की गयी है कि सड़क पर गाड़ियों को नहीं लगाएं. पहली पाली की परीक्षा खत्म होने के बाद व दूसरी पारी की परीक्षा शुरू होने के समय ट्रैफिक पर ज्यादा लोड बढ़ेगा. इसके लिए भी रणनीति तैयार की गयी है.

ALSO READ: Muzaffarpur News: जनवरी महीने में पुलिस ने 1890 गाड़ियों का काटा चालान, 53.22 लाख रुपए वसूले

ALSO READ: Muzaffarpur Crime: ट्रेडिंग के जरिए मालामाल होने का सपना दिखाकर लूट लिए 3.5 लाख, ठगी के बाद खुली नींद

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version