Muzaffarpur News: जिले में 1 फरवरी यानी शनिवार से बिहार बोर्ड की इंटर की परीक्षा शुरू हो रही है. इंटर परीक्षा में एक लाख की भीड़ से निपटने की जुगत के लिए 44 पोस्ट पर ट्रैफिक पुलिसों की तैनाती की गयी है. परीक्षार्थियों के हुजूम व उनके परिजनों से ट्रैफिक पर करीब एक लाख से अधिक लोगों का लोड बढ़ेगा. ऐसे में गोला बांध रोड व आरडीएस कॉलेज गेट के पास दो नये ट्रैफिक पोस्ट बनाये गये हैं. ट्रैफिक थानेदार ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि परीक्षा सेंटर तक छोटी गाड़ियों से ही जायें. परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले सेंटर पर पहुंच जायें.
संबंधित खबर
और खबरें