Muzaffarpur News: पारू में चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या, FSL की टीम कर रही जांच

Muzaffarpur News: अज्ञात बदमाशों ने चाचा भतीजे की गोलीमार हत्या कर दी है। एफएसएल की टीम मामले की जांच कर रही है। हत्या के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है।

By Aniket Kumar | November 9, 2024 12:51 PM
feature

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में अज्ञात बदमाशों ने चाचा और भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दिया। जिसके बाद परिजनों में चीत्कार मच गया। ग्रामीण एसपी, एसडीपीओ सरैया व थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए है। परिजनों में चीत्कार मचा हुआ है। मामला जिले के पारू थाना क्षेत्र का है। 

बुलाई गई FSL की टीम

बता दें कि जिले के पारू थाना क्षेत्र के मोहजमा शनिचरा माई स्थान के समीप अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर चाचा और भतीजे की हत्या कर दिया। चाचा की पहचान राजू दास (18) और भतीजा की पहचान सूरज कुमार (14) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी दंगल की तरह फैल गई। जिसके बाद मौके पर स्थानीय लोगो की भीड़ जुट गई। मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद ग्रामीण एसपी विद्या सागर, एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन और पारी थाना अध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। सभी अधिकारी मामली की छानबीन कर रहे है। FSL की टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस हत्या के पीछे के कारण के संबंध में जांच कर रही है। अभी तक हत्या के कारण का पता नहीं चला है। 

शनिचरा स्थान के पास मिला शव

मृतक राजू की मां लालमुनि देवी के बताया कि शुक्रवार की रात किसी ने फोन कर उसे बुलाया था। लेकिन देर रात तक राजू घर नहीं लौटा। हमलोग उसकी तलाश कर रहे थे। इसी बीच आज सुबह जानकारी मिली कि किसी ने उसकी हत्या कर दिया है। जिसके बाद हमलोग आनन फानन में मौके पर पहुंचे है। बता दें कि सूरज का शव शनिचरा स्थान के पास मिला है। वही राजू का शव वहा से करीब 200 मीटर दूरी पर मिला है। राजू के पिता बैंगलोर में रहते है। सूरज के पिता दिल्ली में रहते है। छत5महापर्व कोलकर सभी घर आए हुए थे। 

ग्रामीण एसपी का बयान

पूरे मामले पर ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि पारू थाना क्षेत्र में दो शव मिला है। अज्ञात बदमाशों के द्वारा गोली मारकर हत्या की गई है। हमलोग मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रहे है। अभी तक हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। FSL की टीम को भी बुलाया गया है। परिजनों को आवेदन देने के लिए बोला गया है। आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कवायद की जा रही है।

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version