Muzaffarpur News: पैक्स चुनाव को लेकर चार प्रखंडों में वोटिंग आज, 275 बूथों पर मतदान जारी
Muzaffarpur News: जिले के चार प्रखंडों में पैक्स चुनाव को लेकर मतदान जारी है. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम के 4:30 बजे तक होगी. मतों की गिनती 30 नवंबर को प्रखण्ड मुख्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी.
By Aniket Kumar | November 29, 2024 11:34 AM
Muzaffarpur News: राज्य में पैक्स के तीसरे और जिले के द्वितीय चरण का मतदान शुक्रवार को मड़वन, सरैया, पारू, कुढ़नी प्रखण्ड में जारी है. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा. मतों की गिनती 30 नवंबर को प्रखण्ड मुख्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी. मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की व्यवस्था की गई है. सेक्टर, जोनल, सुपर जोनल दण्डाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है. सभी अधिकारियों को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था की लगातार मॉनिटरिंग करते रहने और विधि व्यवस्था सख्त रखने का निर्देश दिया है.
97 भवनों में स्थित 275 मतदान केंद्रों पर मतदान
तीसरे चरण में कुल 99 पैक्स समितियों में चुनाव निर्धारित था. लेकिन 11 समिति निर्विरोध निर्वाचित हो गये हैं, अथवा प्राधिकार द्वारा चुनाव स्थगित कर दिया गया है या कोरम के अभाव में स्थगित हो गया है. इस कारण से कल कुल 88 समितियों के ही अध्यक्ष पद एवं प्रबंधकारिणी सदस्यों के पदों के लिए निर्वाचन होना है. मड़वन, सरैया, पारू, कुढ़नी प्रखंड के अंतर्गत 88 पैक्स के 97 भवनों में स्थित 275 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है. पैक्स की संख्या के दृष्टिकोण से जिला का यह सबसे बड़ा चरण का चुनाव है. इस मतदान में सेक्टर-51, पी.सी.सी.पी. – 100 है. इसमें 827 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. सेक्टर के अन्तर्गत 204 पुलिस बल, जोनल स्तर पर 72 पुलिस बल तथा क्यूआरटी स्तर पर 61 पुलिस बल तथा सुपर जोनल स्तर पर 04 डीएसपी रैंक के अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. सभी प्रखंडों में स्ट्रॉन्ग रूम बनाए गए हैं जिसमें सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
वोटों की गिनती 30 नवंबर को सुबह 8 बजे से तुर्की हाइस्कूल में होगी. जानकारी हो कि कुढ़नी सूबे का सबसे बड़ा प्रखंड है. यहां दो नगर पंचायत को छोड़ 37 पंचायत है. लेकिन 32 पंचायतों में पैक्स चुनाव हो रहा है. चुनाव मैदान में पैक्स अध्यक्ष पद के 110 और प्रबंध समिति पद के 335 प्रत्याशी मैदान में डटे हुए है. तकनीकी कारणों से नगर पंचायत तुर्की, नगर पंचायत माधोपुर सुस्ता, लदौरा, महंत मनियारी, बंगरा वंशीधर, किशुनपुर मधुवन और छाजन हरिशंकर पूर्वी पंचायतों में पैक्स चुनाव नहीं होगा. इसकी जानकारी जानकारी प्रखंड निर्वाची अधिकारी सह बीडीओ अमरजीत कुमार ने दी है.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.