Muzaffarpur News: आभूषण मंडी से जुड़े देश भर के सोना तस्करों के तार, DRI की टीम कर रही जांच
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के सोना तस्करों के तार देश के कई बड़े गिरोह से जुडे़ हैं. डीआरआई की टीम इस मामले में अब इन बिंदुओं पर भी जांच कर रही है. जिले में सोना के अलावा मादक पदार्थों के भी बड़े रैकेट हैं.
By Aniket Kumar | November 19, 2024 9:50 AM
Muzaffarpur News: जिले के आभूषण मंडी से सोना के बुलियन ही नहीं बल्कि सोना पेस्ट की तस्करी के भी तार जुड़ रहे हैं. डीआरआई की टीम इस मामले में अब इन बिंदुओं पर भी जांच कर रही है. पूर्व में मुजफ्फरपुर होकर दिल्ली ले जाते हुए सोना पेस्ट जब्त किया गया था. बता दें, मुजफ्फरपुर के सोना तस्करों के तार देश के कई बड़े गिरोह से जुडे़ हैं. चार दिन पहले डीआरआई पटना की टीम ने जिले के पुरानी आभूषण मंडी में छापेमारी की थी. इस दौरान एक कारोबारी को हिरासत में लिया गया था. उससे डीआरआई पटना की टीम ने पूछताछ की है.
बीते साल जब्त किया था 20 किलो पिघला सोना
सूत्रों की मानें तो सोना पेस्ट की खेप स्वीटजरलैंड से म्यंमार के रास्ते गुवाहाटी और सिलीगुड़ी पहुंच रही है, जहां से अलग-अलग कैरियर एजेंसी के माध्यम से पिघला सोना बड़े शहरों में पहुंचाया जाता है. बीते साल डीआरआई की टीम ने 20 किलो पिघला सोना जब्त किया था, जिसके मुजफ्फरपुर होकर दिल्ली पहुंचाने की बात सामने आई थी. इससे पहले भी डीआरआई ने कार्रवाई करते हुए मुजफ्फरपुर से सोना के बुलियन की अलग-अलग खेप जब्त की है.
जिले में सोना के अलावा मादक पदार्थों के भी बड़े रैकेट हैं. कटिहार में मुजफ्फरपुर की कोमल को करोड़ों रुपए के हेरोइन पाउडर के साथ पकड़ा गया था. बीते 14 नवंबर को 42 करोड़ के कोकीन के साथ महाराष्ट्र के पुणे निवासी तस्कर शहीन शमशुद्दीन शेख को डीआरआई की टीम ने एनएच 27 पर काजीइंडा चौक के पास से गिरफ्तार किया था. इस तरह सोना के बुलियन, सोना के पेस्ट और मादक पदार्थ पाउडर के तस्करों का बड़ा नेटवर्क मुजफ्फरपुर से जुड़े हैं.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.