Muzaffarpur News: कांटी NTPC के गेट पर मजदूरों का प्रदर्शन, समान काम के बदले समान वेतन की मांग

Muzaffarpur News: जिले में एनटीपीसी के मजदूरों ने आज समान काम और समान वेतन की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनकी मांगों को सुना नहीं गया तो वे भूख हड़ताल भी करेंगे।

By Aniket Kumar | November 1, 2024 3:16 PM
feature

Muzaffarpur News: जिले के कांटी एनटीपीसी के मेन गेट पर आज यानी शुक्रवार को समान काम के लिए समान वेतन की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने गेट को मेन गेट को बंद कर दिया। बड़ी संख्या में NTPC के मजदूर मौजूद रहे। प्रदर्शन की सूचना पर कांटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे मजदूरों को समझा-बूझाकर शांत कराने की कोशिश की, लेकिन मजदूरों ने अपना प्रदर्शन जारी रखा। 

मेन गेट कर दिया बंद

दरअसल, अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर कांटी थर्मल पावर के मजदूर पिछले एक सप्ताह से हड़ताल पर थे। एनटीपीसी अधिकारियों द्वारा जब मांगों को संज्ञान में नहीं लिया गया तो आज मजदूरों ने मेन गेट में ताला लगा कर धरना प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार, प्रदर्शन में करीब 250 मजदूर शामिल हैं। हड़ताल में शामिल मजदूरों ने कहा कि यदि हमारी मांगें नहीं पूरी हुईं तो हम भूख हड़ताल पर बैठेंगे। 

26 तारीख से हड़ताल है जारी

प्रदर्शन कर रहे एक मजदूर ने बताया कि बीते 26 तारीख से हमलोग हड़ताल पर बैठे हैं। हमारी मुख्य मांग यह है कि हमें समान काम के लिए समान वेतन मिले। हमलोग का शोषण बहुत हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि पदाधिकारियों से यही निवेदन है कि हमारा शोषण बंद किया जाए। हमारी मांगें जल्द से जल्द पूरी की जाए। कई लोग दशकों से यहां काम कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि पदाधिकारी सिर्फ हमलोगों को आश्वासन दे रहे हैं, लेकिन जबतक लिखित नहीं मिलेगा हमारी हड़ताल जारी रहेगी।

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version