Muzaffarpur News: हाथ में हथकड़ी, पुलिस की जीप… कस्टडी में युवक ने बनाई रील, पुलिस ने लिया एक्शन
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में एक आरोपी ने पुलिस की गाड़ी में हथकड़ी लगे होने के बावजूद रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामले पर सिटी एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं और लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर…
By Aniket Kumar | February 15, 2025 4:16 PM
Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक आरोपी ने पुलिस की गाड़ी में बैठकर ही रील बना ली. खास बात यह रही कि उसके हाथ में हथकड़ी लगी हुई थी, लेकिन उसने बेखौफ होकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया. इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े होने लगे हैं. प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है.
कैसे बना वीडियो, कौन है आरोपी?
मामला मिठनपुरा थाना क्षेत्र का दावा किया जा रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी पुलिस की गाड़ी में बैठा हुआ है और बड़े ही स्टाइल में अलग-अलग पोज दे रहा है. उसने हरियाणवी गाने के साथ इस वीडियो को एडिट किया और फिर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. यही नहीं, वीडियो में आरोपी पानी पीते हुए भी नजर आ रहा है. उसके साथ गाड़ी में कुछ अन्य युवक भी बैठे हुए हैं, लेकिन अभी तक उनकी पहचान स्पष्ट नहीं हो पाई है.
सिटी एसपी ने दिए जांच के आदेश
इस पूरे मामले पर सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो की जानकारी उन्हें मिली है और मामले की जांच कराई जा रही है. यह पता लगाया जाएगा कि यह वीडियो कब बना और कैसे बना. साथ ही, अगर किसी पुलिसकर्मी की लापरवाही सामने आती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.