2026 में शुरू हो जायेगा बिहार में एक और एयरपोर्ट, डिप्टी सीएम का ऐलान, बोले- रनवे का भी किया जायेगा विस्तार

Muzaffarpur Patahi Airport: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने घोषणा की कि दरभंगा के बाद एक और एयरपोर्ट बिहार में 2026 में शुरू हो जाएगा.

By Paritosh Shahi | June 12, 2025 3:51 PM
an image

Muzaffarpur Patahi Airport: बिहार सरकार हवाई कनेक्टिविटी को विस्तार देने की दिशा में तेजी से काम कर रही है. इसी कड़ी में उत्तर बिहार के लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है. मुजफ्फरपुर स्थित पताही एयरपोर्ट से वर्ष 2026 से विमान सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी. यह जानकारी राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गुरुवार को दी.

क्या बोले डिप्टी सीएम चौधरी

सम्राट चौधरी चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित एक प्रोफेशनल मीट में शामिल होने मुजफ्फरपुर पहुंचे थे. मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि बिहार सरकार कई जिलों में हवाई अड्डों के निर्माण की दिशा में कार्य कर रही है. मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट से उड़ानों की शुरुआत अगले साल से हो जाएगी. यदि जरूरत पड़ी, तो रनवे का विस्तार भी किया जाएगा, जिसके लिए ज़मीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा.

कई जिला के लोगों को होगा फायदा

इस एयरपोर्ट की शुरुआत से मुजफ्फरपुर ही नहीं, बल्कि वैशाली, सीतामढ़ी, समस्तीपुर और आस-पास के अन्य जिलों को भी हवाई सेवा का सीधा लाभ मिलेगा. वर्तमान में इन क्षेत्रों के लोगों को हवाई यात्रा के लिए दरभंगा या पटना जाना पड़ता है, लेकिन पताही एयरपोर्ट के चालू होते ही दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे प्रमुख शहरों के लिए यहीं से उड़ानें उपलब्ध होंगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

बिहार के पर्यटन को मिलेगा रफ्तार

उत्तर बिहार में इस समय केवल दरभंगा एयरपोर्ट चालू है. नीतीश सरकार अब उत्तर बिहार के अन्य हिस्सों में भी हवाई अड्डों की शुरुआत की योजना बना रही है. इनमें रक्सौल, वाल्मीकि नगर, बीरपुर, मधुबनी और सहरसा जैसे शहर शामिल हैं.

वर्तमान में बिहार में तीन प्रमुख हवाई अड्डों (पटना, गया और दरभंगा) से हवाई सेवाएं उपलब्ध हैं. सीमांचल क्षेत्र में स्थित पूर्णिया एयरपोर्ट को भी इसी साल शुरू करने का दावा सरकार द्वारा किया गया है. इससे राज्य की कनेक्टिविटी बेहतर होगी साथ में व्यापार, पर्यटन और निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के इन जिलों के लोगों को झेलना होगा मौसम का डबल मार, अगले 48 घंटे के लिए IMD का ऑरेंज और येलो अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version