Muzaffarpur Petrol Diesel Price: पेट्रोल की कीमत स्थिर, जानें आपके शहर में डीजल का क्या है भाव?

Muzaffarpur Petrol Diesel Price: आज यानी 8 अक्टूबर 2024 को शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुए हैं। जानिए, क्या है आज का ताजा भाव?

By Aniket Kumar | October 8, 2024 8:18 AM
an image

Muzaffarpur Petrol Diesel Price: रोजमर्रा की जिंदगी में एक आम इंसान के लिए पेट्रोल की कीमत बहुत मायने रखता है। लोग अपने काम, ऑफिस और एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं। इसके लिए पेट्रोल डीजल की जरूरत पड़ती है। ऐसे में आपको इनके ताजा रेट के बारे में जानकारी होना आवश्यक है। आइए, जानते हैं आज आपके शहर मुजफ्फरपुर में पेट्रोल-डीजल का क्या है भाव। 

पेट्रोल की कीमत

बता दें, बीते एक सप्ताह से पेट्रोल की कीमतों पर ब्रेक लगा है। इनके भाव में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। ऐसे में यह आम लोगों के लिए अच्छी खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 8 अक्टूबर 2024 (मंगलवार) को पेट्रोल की कीमत RS 105.93/L है। बीते 2 अक्टूबर से इसके दाम में कोई बदलाव नहीं हुए हैं। 01 अक्टूबर को 0.11 रुपए की गिरावट दर्ज की गई थी। इसके बाद से ही कीमत में स्थिरता बनी हुई है। 

डीजल का भाव

वहीं अगर डीजल की बात करें तो आज RS 92.72/L के भाव से बीक रहे हैं। हालांकि, डीजल के भाव में भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिले हैं। बीते 2 अक्टूबर 2024 से ही इसके दाम में भी कोई उछाल देखने को नहीं मिला है। 29 सितंबर 2024 को डीजल के भाव में 20 पैसे की बढ़त दर्ज की गई थी। मुजफ्फरपुर व इसके आसपास के इलाकों में खेती किसानी अधिक होती है। ऐसे में यदि डीजल की कीमतों में स्थिरता बनी हुई है तो यह किसानों के लिए राहत भरी खबर है।

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version