Bihar News: मुजफ्फरपुर में 9165 लीटर विदेशी शराब जब्त, आधी रात चुपके से हो रही थी अनलोडिंग

Bihar News: मुजफ्फरपुर पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कांटी समेत विभिन्न थाना क्षेत्रों से 9165 लीटर शराब जब्त की. ट्रक, कार और बाइक भी जब्त हुए हैं. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | June 22, 2025 7:07 PM
an image

Bihar News: मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब तस्करों के मंसूबों को नाकाम कर दिया. शनिवार की देर रात दो बजे कांटी हाई स्कूल के पास एक सुनसान जगह पर पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद की. थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद और सब इंस्पेक्टर जेपी गुप्ता के नेतृत्व में छापेमारी दल ने ट्रक को जब्त किया. ट्रक में विदेशी शराब से लदी 656 पेटियां थीं, जिनमें कुल 5834 लीटर शराब पाई गई. शराब की अनुमानित कीमत 40 से 50 लाख रुपए के बीच बताई जा रही है.

झाड़ियों का सहारा लेकर भाग निकले तस्कर

हालांकि, अंधेरे और आसपास के जंगल का फायदा उठाकर शराब तस्कर फरार हो गए. पुलिस ने मौके से एक स्प्लेंडर बाइक भी जब्त की है. ट्रक में शराब के ऊपर व्हाइट सीमेंट की बोरियां लदी थीं ताकि उसे छिपाया जा सके. पुलिस ने बताया कि सूचना एक अर्धनिर्मित बिस्किट फैक्ट्री के पास शराब के अनलोड होने की मिली थी, जिसके बाद गुप्त तरीके से छापेमारी की गई.

जिलेभर में कुल 9165 लीटर शराब की बरामदगी

पुलिस की इस कार्रवाई के साथ-साथ जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी छापेमारी हुई. मधनिषेध विभाग की सूचना पर गरहा ओपी क्षेत्र के पटियासा चौड़ से एक ट्रक और ऑल्टो कार से 2976 लीटर शराब जब्त की गई. वहीं, मुशहरी थाना क्षेत्र में राजा सहनी के घर छापेमारी कर 355 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई. राजा सहनी को गिरफ्तार भी किया गया, जो पहले भी शराब के मामलों में जेल जा चुका है.

एसएसपी ने दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी

एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि अब तक कुल 9165.335 लीटर शराब जब्त की गई है. साथ ही दो ट्रक, एक ऑल्टो कार और एक बाइक जब्त की गई है. एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है और उसके बयान के आधार पर आगे की छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी और शराब तस्करों पर सख्त शिकंजा कसा जाएगा.

ALSO READ: Bihar Crime: शादी की तैयारियों के बीच युवक की गला रेत कर हत्या, प्राइवेट पार्ट भी काटा

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version