झाड़ियों का सहारा लेकर भाग निकले तस्कर
हालांकि, अंधेरे और आसपास के जंगल का फायदा उठाकर शराब तस्कर फरार हो गए. पुलिस ने मौके से एक स्प्लेंडर बाइक भी जब्त की है. ट्रक में शराब के ऊपर व्हाइट सीमेंट की बोरियां लदी थीं ताकि उसे छिपाया जा सके. पुलिस ने बताया कि सूचना एक अर्धनिर्मित बिस्किट फैक्ट्री के पास शराब के अनलोड होने की मिली थी, जिसके बाद गुप्त तरीके से छापेमारी की गई.
जिलेभर में कुल 9165 लीटर शराब की बरामदगी
पुलिस की इस कार्रवाई के साथ-साथ जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी छापेमारी हुई. मधनिषेध विभाग की सूचना पर गरहा ओपी क्षेत्र के पटियासा चौड़ से एक ट्रक और ऑल्टो कार से 2976 लीटर शराब जब्त की गई. वहीं, मुशहरी थाना क्षेत्र में राजा सहनी के घर छापेमारी कर 355 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई. राजा सहनी को गिरफ्तार भी किया गया, जो पहले भी शराब के मामलों में जेल जा चुका है.
एसएसपी ने दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी
एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि अब तक कुल 9165.335 लीटर शराब जब्त की गई है. साथ ही दो ट्रक, एक ऑल्टो कार और एक बाइक जब्त की गई है. एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है और उसके बयान के आधार पर आगे की छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी और शराब तस्करों पर सख्त शिकंजा कसा जाएगा.
ALSO READ: Bihar Crime: शादी की तैयारियों के बीच युवक की गला रेत कर हत्या, प्राइवेट पार्ट भी काटा