‘अगर मेरा बेटा क्रिमिनल है तो उसका भी एनकाउंटर…’, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा बोले- नहीं बचेगा कोई अपराधी

Muzaffarpur Rape Case: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मुजफ्फरपुर में दुष्कर्म पीड़िता की मौत मामले में कहा कि विपक्ष राजनीति कर रहा है जबकि सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है. एक आरोपी गिरफ्तार हो चुका है और दूसरे के घर पर बुलडोजर चलेगा. संपत्ति भी जब्त की जाएगी.

By Paritosh Shahi | June 5, 2025 3:29 PM
an image

Muzaffarpur Rape Case: बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के कुढ़नी में दुष्कर्म पीड़ित बच्ची की मौत पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि विपक्ष राजनीति कर रहा है. दुष्कर्म के मामले में बिहार सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. सीएम नीतीश ने कहा है कि किसी भी सूरत में अपराधी बचना नहीं चाहिए.

मेरा बेटा भी अगर…

विजय सिन्हा ने कहा कि गिरफ्तार अपराधी को स्पीडी ट्रायल चलाकर उसे सजा दिलाई जाएगी. घर पर बुलडोजर चलेगा, उसकी अवैध संपत्ति जब्त होगी. अपराधी कोई भी हो नहीं बचेगा. उन्होंने आगे कहा, “मेरा बेटा भी अगर क्रिमिनल है तो उसका एनकाउंटर कर दिया जाए. भाजपा का एक भी नेता या कार्यकर्ता उसे नहीं बचाएगा.”

तेजस्वी यादव पर निशाना

विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने प्रशासन को राजद विधायक और पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी से जुड़े मामलों की फाइलें दोबारा खोलने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कांटी के राहुल सहनी हत्याकांड की जांच करने और तेजस्वी यादव से जुड़े कथित तथ्यों को उजागर करने की बात कही. सिन्हा ने कहा, “यह राजद की सरकार नहीं है, जहां अपराधी बच निकलें. हर अपराधी के खिलाफ एफआईआर और कार्रवाई होगी. कोई भी नहीं बचेगा.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा…

विजय सिन्हा ने त्वरित कार्रवाई का भरोसा देते हुए कहा, “घटना के संज्ञान में आते ही कदम उठाए गए हैं. मैं स्वयं स्थिति की समीक्षा करूंगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
यह सख्त रुख बिहार में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. स्थानीय लोग इस कार्रवाई से अपराध पर लगाम लगने की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन विपक्ष का कहना है कि यह राजनीतिक बदले की कार्रवाई हो सकती है.”

इसे भी पढ़ें: बिहार से गुजरेगी एक और वंदे भारत ट्रेन, हजार किलोमीटर से ज्यादा का सफर महज इतने देर में होगा पूरा

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version