मेरा बेटा भी अगर…
विजय सिन्हा ने कहा कि गिरफ्तार अपराधी को स्पीडी ट्रायल चलाकर उसे सजा दिलाई जाएगी. घर पर बुलडोजर चलेगा, उसकी अवैध संपत्ति जब्त होगी. अपराधी कोई भी हो नहीं बचेगा. उन्होंने आगे कहा, “मेरा बेटा भी अगर क्रिमिनल है तो उसका एनकाउंटर कर दिया जाए. भाजपा का एक भी नेता या कार्यकर्ता उसे नहीं बचाएगा.”
तेजस्वी यादव पर निशाना
विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने प्रशासन को राजद विधायक और पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी से जुड़े मामलों की फाइलें दोबारा खोलने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कांटी के राहुल सहनी हत्याकांड की जांच करने और तेजस्वी यादव से जुड़े कथित तथ्यों को उजागर करने की बात कही. सिन्हा ने कहा, “यह राजद की सरकार नहीं है, जहां अपराधी बच निकलें. हर अपराधी के खिलाफ एफआईआर और कार्रवाई होगी. कोई भी नहीं बचेगा.”
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा…
विजय सिन्हा ने त्वरित कार्रवाई का भरोसा देते हुए कहा, “घटना के संज्ञान में आते ही कदम उठाए गए हैं. मैं स्वयं स्थिति की समीक्षा करूंगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
यह सख्त रुख बिहार में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. स्थानीय लोग इस कार्रवाई से अपराध पर लगाम लगने की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन विपक्ष का कहना है कि यह राजनीतिक बदले की कार्रवाई हो सकती है.”
इसे भी पढ़ें: बिहार से गुजरेगी एक और वंदे भारत ट्रेन, हजार किलोमीटर से ज्यादा का सफर महज इतने देर में होगा पूरा