बरौनी-गोंदिया में तकनीकी खराबी, छह घंटे विलंब से पहुंची मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur reached with six hours delay

By LALITANSOO | July 26, 2025 8:51 PM
an image

बरौनी से खुलने के समय आयी समस्या, बदलना पड़ा कोच, यात्रियों को करना पड़ा लंबा इंतजार

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बरौनी से गोंदिया जाने वाली गाड़ी संख्या-15231 गोंदिया एक्सप्रेस शनिवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर छह घंटे देरी से पहुंची, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. ट्रेन दोपहर 12 बजे के निर्धारित समय के बजाय शाम 6 बजे मुजफ्फरपुर पहुंची. विलंब का कारण बरौनी से ट्रेन के खुलने के समय एक कोच में स्प्रिंग टूटने की शिकायत बताया जा रहा है. तत्काल संबंधित कोच के यात्रियों को उतारकर उसकी जगह नया कोच लगाया गया. इस प्रक्रिया में काफी समय लग गया, जिसके कारण ट्रेन अपने निर्धारित समय से काफी पीछे हो गयी. यात्री जितेंद्र साहू और विशाल कुमार सहित कई अन्य ने इस देरी को लेकर अपनी शिकायतें दर्ज करायी. सोनपुर डीआरएम ने भी सोशल मीडिया पेज पर इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कुछ तकनीकी खराबी के कारण बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस विलंबित हुई. इस अप्रत्याशित देरी के कारण काफी यात्रियों को घंटों मुजफ्फरपुर जंक्शन पर इंतजार करना पड़ा, जिससे उनकी यात्रा योजनाओं पर गहरा असर पड़ा. वहीं स्पेशल सहित दिल्ली से आने वाली कई गाड़ियां भी लेट हुई.दीपक – 30

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version