इन जिलों में जाना होगा आसान
नये बस के आने के बाद मुजफ्फरपुर से पटना, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, मोतिहारी आदि जिलों में परिचालन और सुगम होगा. बीएसआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष कुमार ने बताया कि मुख्यालय से डिवीजन को नयी बस उपलब्ध करायी गयी है. जिसके निबंधन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके बाद रूट तय इसका परिचालन किया जायेगा. नयी बसों की खेप आने के बाद आने जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.
इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के 7 जिलों में लगातार दो दिन होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
चालीस सीट की है नयी बस
अभी जो बस दी गयी है सभी चालीस सीटर है, इसका सीट काफी आरामदायक है. पहले की तुलना में बस का आकार भी छोटा और कॉपैक्ट है. त्योहार के दौरान यात्रियों की भीड़ बढ़ने पर डिमांड भी बढ़ जाती थी, अब वह समस्या समाप्त हो जायेगी. वहीं नयी बसों के परिचालन में आने के बाद पुराने बसों का मेंटेनेंस किया जायेगा. इसके अलावा पीएम ई-बस योजना के राज्य के छह प्रमुख शहर पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा और पूर्णिया में करीब 400 इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन होना है.
इसमें मुजफ्फरपुर डिवीजन को भी 50 इलेक्ट्रिक बस मिलेगी. इन इलेक्ट्रिक बसों के आगमन से पूर्व स्टैंड में चार्जिंग स्टेशन, डिपो में अन्य बुनियादी सुविधा को बेहतर बनाया जायेगा. नये चार्जिंग स्टेशन को लेकर बिजली के स्पेशल फीडर निर्माण को लेकर कागजी कार्रवाई चल रही है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: तेलंगाना टनल में फंसे संतोष साहू के गांव से ग्राउंड रिपोर्ट : पत्नी बोली- उनके सिवा कमाने वाला कोई नहीं