Muzaffarpur: दहेज में किडनी मांगने का सनसनीखेज मामला, मना किया तो…हिली बिहार पुलिस

Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में दहेज के नाम पर किडनी मांगने का मामला सामने आया है. एक विवाहिता ने ससुराल वालों पर यह आरोप लगाया है. पीड़िता दीप्ति के अनुसार, शादी के बाद ससुराल वाले पैसे और बाइक की मांग कर रहे थे. कुछ दिनों बाद पति की किडनी खराब होने पर उस पर अपनी किडनी देने का दबाव बनाया गया.

By Rani | June 10, 2025 3:08 PM
feature

Muzaffarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है. यहां एक विवाहिता से दहेज के नाम पर किडनी की मांग की गई है. आरोप है कि पहले दहेज के लिए ससुराल वालों ने पैसा और बाइक मांगा. इसके बाद महिला पर अपने पति को किडनी देने का भी दबाव बनाया गया. पीड़िता दीप्ति अब अपने मायके में ही रह रही है. इस मामले की जांच महिला थाना पुलिस कर रही है.

शादी के कुछ ही महीनों बाद बदला व्यवहार

मिली जानकारी के अनुसार दीप्ति ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है. दीप्ती का कहना है कि शादी के शुरुआती दिनों में सब ठीक था, लेकिन कुछ महीनों बाद ही ससुराल वालों का व्यवहार बदल गया. वे लोग दीप्ती पर मायके से पैसे और बाइक लाने का दबाव बनाने लगे. विरोध करने पर ससुराल वाले दीप्ती को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे.  

दहेज नहीं ला सकती तो किडनी दे दो

पीड़िता दीप्ति का आरोप है कि शादी के लगभग दो साल बाद उसे पता चला कि उसके पति की एक किडनी खराब है. इसके बाद ससुराल वालों ने उसे धमकाया. आरोप है कि ससुराल वालों ने उससे कहा कि अगर वह दहेज नहीं ला सकती, तो अपनी एक किडनी पति को दान कर दे. पहले तो यह बात मजाक में बोली गई थी, लेकिन धीरे-धीरे इस पर दबाव बढ़ता गया. दीप्ती ने जब किडनी देने से साफ इनकार कर दिया तो उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया गया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

महिला थाने में एफआईआर दर्ज

इसके बाद दीप्ती ने मायके जाकर महिला थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता कराने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी. मामले में पति समेत ससुराल पक्ष के चार लोगों को आरोपी बनाया गया है. ग्रामीण SP विद्यासागर के अनुसार मिठनपुरा थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला थाने में मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच जारी है.  

इसे भी पढ़ें: Chirag Paswan: अब ‘बहुजन भीम संकल्प रैली’ में गरजेंगे चिराग, 29 जून को राजगीर में दिखाएंगे…

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version